छत्तीसगढ़ की पहली वंदेभारत को लेकर बड़ा अपडेट; कैंसल हो गईं बिलासपुर मंडल की 6 ट्रेन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1479473

छत्तीसगढ़ की पहली वंदेभारत को लेकर बड़ा अपडेट; कैंसल हो गईं बिलासपुर मंडल की 6 ट्रेन

Chhattisgarh first Vande Bharat Express: बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाले वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन पर अब संसय दूर हो गया है. बोर्ड ने इसके लिए नंबर जारी कर दिए हैं, लेकिन इस बीच मंडल की 6 ट्रेनें रद्द हो गई हैं, वहीं कई गाड़ियों के रूट बदले गए हैं.

छत्तीसगढ़ की पहली वंदेभारत को लेकर बड़ा अपडेट; कैंसल हो गईं बिलासपुर मंडल की 6 ट्रेन

Chhattisgarh first Vande Bharat Express: शैलेंद्र सिंह/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की पहले वंदेभारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. इससे पहले बिसालपुर मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अभी तक इस पर संसय बना हुआ था कि क्या वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन अपने निर्धारित समय और तारिख पर ही हो पाएगा. इसपर भी रेलवे बोर्ड ने पूर्णविराम लगा दिया है.

परिचालन के लिए जारी हुआ नंबर
रेलवे बोर्ड ने 11 दिसंबर से नागपुर से बिलासपुर के लिए परिचालन करने के लिए नंबर भेज दिया है. इसके अनुसार, वंदेभारत एक्सप्रेस 20825/20826 नंबर के साथ चलेगी. शनिवार से इसकी बुकिंग की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. अब तक जोन और डिवीजन के अधिकारियों को ट्रेन चलाने की तिथि का एप्रुवल और नंबर रेलवे बोर्ड से नहीं मिला था, जिसके कारण अधिकारी भी काफी असमंजस में थे.

Video: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में रंगारंग कार्यक्रम, वीडियो देख हो जाएंगे मोहित

जांच हुई पूरी
शुक्रवार की दोपहर वंदेभारत एक्सप्रेस की रैक को पूरी जांच करने के बाद कोचिंग काम्पलेक्स से जोनल रेलवे स्टेशन बिलासपुर और बिलासपुर से नागपुर के लिए रवाना कर दिया गया. अब ट्रेन रविवार से अपने निर्धारित समय पर बिलासपुर से रवाना होगी. हालांकि इस बीच बिलासपुर रेलवे जोन के दाघोरा स्टेशन में चौथी लाइन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है.

कई ट्रेनें हो गईं कैंसल
दाघोरा स्टेशन में 11 और 12 दिसंबर को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही मुंबई-हावड़ा रूट की कई गाड़ियों को झारसुगड़ा और रायगढ़ सेक्शन में घंटों नियंत्रित किया जाएगा. वहीं कुछ गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है.

VIDEO: देखोगे तो देखते रहोगे! लड़की का स्लिम कमर का मूवमेंट बढ़ा देगा धड़कन

रद्द होने वाली गाड़ियां
- 12 दिसंबर को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से चलने वाली 02864/08263 बिलासपुर- टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर
- 12 दिसंबर को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर
- 12 दिसंबर को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया–झारसुगुडा मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी
- 13 दिसंबर को झारसुगुडा से चलने वाली 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी

देरी से रवाना होने वाली गाडियां
- 11 दिसंबर को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 3 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी
- 11 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 4 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी
- 11 दिसंबर को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को 5 घंटे देरी रवाना की जाएगी

रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां
- 11 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में 06 घंटे 30 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा
- 12 दिसंबर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को सम्बलपुर-हिमगीर सेक्शन में 2 घंटे 30 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा
- 12 दिसंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा- मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिरि सेक्शन में 4 घंटे 30 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा
- 11 दिसंबर को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में 5 घंटे 15 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा
- 11 दिसंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पूरी-झारसुगुडा सेक्शन में 5 घंटे 30 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा

Trending news