Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां गश्ती सर्चिंग के दौरान गलती से गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई.
Trending Photos
Dantewada Accidental Firing: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा- नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. बुधवार रात डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. इस बीच गलती से गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है.
एक्सिडेंटल फायरिंग में एक जवान शहीद
बता दें कि बारसूर थाना क्षेत्र के हांदावाड़ा, हितवाड़ा इलाके में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गश्त सर्च ऑपरेशन में रवाना किया गया था. 24 अप्रैल को नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान रात करीब 11 बजे आकस्मिक गोली लगने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसुराम आलमी घायल हो गए. रेस्क्यू के दौरान एक घायल कांस्टेबल जोगराज कर्मा की अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई. वहीं घायल आरक्षक परसुराम आलमी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है.
पुलिस ने इस संबंध में यह नहीं बताया गया कि गलती से गोली किसके हथियार से चली. बताया गया है कि इस संबंध में और जानकारी हासिल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर में वोटिंग से पहले बीजेपी नेता की हत्या, इलाके में दहशत
कुछ दिन पहले हुई थी बीजेपी नेता की हत्या
बता दें कि नारायणपुर जिले के दंडवन में कुछ दिन पहले बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. नक्सलियों ने बीजेपी नेता और उपसरपंच पंचम दास की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी. इस हत्या को उनके घर में घुसकर अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल था.
घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके थे, जिसमें लिखा था कि उपसरपंच और बीजेपी नेता पंचम दास मानिकपुरी पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहे थे. इसीलिए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने उसे मार डाला है. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का था. गृह मंत्री ने घटना की निंदा की थी और इसे नक्सलियों की कायराना हरकत बताया था.