Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस आश्रम शाला में भूत-प्रेत का भय, एक साथ इतने छात्र हुए बीमार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2537494

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस आश्रम शाला में भूत-प्रेत का भय, एक साथ इतने छात्र हुए बीमार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के एक आश्रम शाला के बच्चों में भूत-प्रेत का भय हो गया. जिसके बाद एक-एक करते 23 बच्चे चक्कर खाकर गिर गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं. 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस आश्रम शाला में भूत-प्रेत का भय, एक साथ इतने छात्र हुए बीमार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार देर शाम भोपालपटनम  बालक आश्रम के बच्चे  प्रार्थना के समय एक-एक कर चक्कर खाते गिर गए. अचानक से बच्चों को गिरते देख आश्रम में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां एक के बाद एक 23 बच्चे बीमार पड़ गए. आश्रम के सुपरिन्टेन्डेन्ट ने बच्चों को गिरता देख आधी रात के समय ही अस्पताल में पहुंचा दिया. फिलहाल इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक हैं.

बता दें कि बीजापुर के आश्रम में शाम की प्रार्थना चल रही थी. इसी दौरान पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिरने लगे, देखते ही देखते अचानक 23 बच्चे गिर गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी बच्चों का डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. अस्पताल  में डॉक्टरों ने बच्चों को जांच करने के बाद बताया कि बच्चों की स्थिति अब स्थिर हैं, फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने कहा बच्चों को चक्कर आने का कारण हिस्टेरिया या डर हो सकता है. 

लोगों को भूत-प्रेत का शक

भोपालपटनम बालक आश्रम के लोगों को बच्चों को चक्कर खाकर गिरता देख शाक होने लगा की यह भूत-प्रेत ने किया है. आश्रम के लोगों के अनुसार बच्चों का एक साथ बीमार पड़ने का कारण कोई अदृश्य शक्ति हो सकती है. बहरहाल डॉक्टरों ने बच्चों में किसी भी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों होने कि कोई पुष्टि नहीं की है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी बच्चों को स्वस्थ बताए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

जानिए क्या बोले डॉक्टर

डॉक्टरों ने बताया कि भूत-प्रेत और कोई अदृश्य शक्ति नहीं बल्कि यह एक हिस्टीरिया बीमारी है, जिसमें व्यक्ति दो से तीन मिनट के लिए बेहोश हो जाता है. इसके कई लक्ष्ण हो सकते है. जैसे की अपने लोगों पर शक करना या ये सोचना की कोई मुझे नुकसान पहुंचा सकता हैं. इसके अलावा व्यक्ति मेंटली, इमोशनली परेशान हो जाता है, अंदर ही अंदर घुटने लगता है, उल्टी-सीधी डिमांड करना, बालों को नोंचना जैसे कई लक्षण होते है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में जल्द ही घर-घर पहुंचेगी नेचुरल गैस, इतने लाख घरों को मिलेगा CNG कनेक्शन

Trending news