Government Job: आरक्षण रद्द होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, ये परीक्षाएं हुई प्रभावित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1430096

Government Job: आरक्षण रद्द होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, ये परीक्षाएं हुई प्रभावित

छत्तीसगढ़ में 58% आरक्षण रद्द होने से कई भर्ती प्रकिया प्रभावित हुई है, जिससे छात्रों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. वहीं भाजपा प्रदेश की क्राग्रेस सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा रही है.

Government Job: आरक्षण रद्द होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, ये परीक्षाएं हुई प्रभावित

रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ में 58% आरक्षण रद्द होने से भर्ती प्रक्रिया और परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया, कई के परिणाम रोक दिए गए, जिसकी वजह से अब अभ्यर्थियों का आक्रोश सड़क पर नजर आ रहा है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में युवा अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, जिस पर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. वहीं भाजपा कांग्रेस पर युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ का आरोप लगा रही है.

बीजेपी ने लगाई प्रदेश सरकार पर आरोप
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में धांधली और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगा रही है. भाजपा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भर्ती परीक्षाओं में भारी गड़बड़ी और अनियमितता शुरू हो गयी है. जिससे प्रदेश का युवा हताश है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. 

जानिए क्या कहा कांग्रेस ने
वहीं कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर समेत कई भर्ती परीक्षाएं भाजपा के समय से रुकी हुई हैं, कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. अब भी जो परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, उनका कारण आरक्षण है. जिसे लेकर भी सरकार लगातार मंथन कर रही है.

आरक्षण रद्द होने से प्रभावित होने वाली भर्ती परीक्षाएं
1. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 से लंबित है, 975 पदों के लिए 6 नवंबर को होने वाली परीक्षा रद्द हो गयी.
2. CGPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 171 पदो की भर्ती परीक्षा हुई लेकिन परिमाण रोक दिए गए.
3. CGPSC वन सेवा परीक्षा 2021 में 211 पदो पर भर्ती होनी थी, इंटरव्यू रोक दिए गए.
4. सीजीपीएसएच द्वारा 91 प्यून के पद हेतु परिक्षा ली गई जिसमे 2.5 लाख के करीब लोगो ने फॉर्म भरा वो रोक दिए गए है.
5.व्यापम द्वारा साइंटिस्ट की परीक्षा ली गई, जिसका कोई रिजल्ट नहीं जारी किया गया है.
6. पटवारी की परीक्षाओं के बाद नियुक्तियां रुकी हुई है.
7. डाटा एंट्री ऑपरेटर सहायक ग्रेड 3 रुकी हुई है.
8. विधानसभा में भर्ती परीक्षा भी रुकी हुई है.

परीक्षाओं के साथ ही इन पदों के नोटिफिकेशन भी रुके

1. 12400 पदों पर शिक्षक भर्ती.
2. सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO के 250 पद.
3. हॉस्टल वार्डन के 400 पद.
4. लेबर इंस्पेक्टर एवं रेवेन्यू इंस्पेक्टर.
5. आमीन पटवारी सिंचाई विभाग.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने EWS Reservation पर लगाई मुहर, जानिए क्या बोले जज?

Trending news