LKN VS PBKS: आज के दूसरे मुकाबले में टकराएगी लखनऊ-पंजाब, ये 11 खिलाड़ी करेंगे मालामाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1653553

LKN VS PBKS: आज के दूसरे मुकाबले में टकराएगी लखनऊ-पंजाब, ये 11 खिलाड़ी करेंगे मालामाल

LKN VS PBKS: आईपीएल में आज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. ये मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings)और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants)के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

LKN VS PBKS: आज के दूसरे मुकाबले में टकराएगी लखनऊ-पंजाब, ये 11 खिलाड़ी करेंगे मालामाल

IPL 2023 Dream 11: आईपीएल 2023 में आज का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें पंजाब के कैप्टन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर टिकी होंगी. जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

हालांकि लखनऊ की टीम में भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख बदलने का हुनर रखते हैं. कैप्टन लोकेश राहुल से एक बार फिर टीम में को काफी उम्मीदें होंगी. आज के मैच में किसे ड्रीम टीम (Dream 11) में रखना चाहिए इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं.

पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां पर स्कोर 150 - 160 तक बनने की गुंजाईश है. ऐसे में देखने वाली बात है कि लखनऊ टीम में मौजूद कुनाल पांड्या और रवि विश्नोई किस तरह से प्रदर्शन करते हैं.

अगर हम पंजाब की बात करें तो इस मैच में राहुल चाहार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी. जो अच्छे तरह से गेंदो को फ्लाइट कराते हैं. अगर इस मैट में आप ड्रीम टीम बनाकर अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं तो इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.

पहली ड्रीम टीम
कैप्टन- राहुल चाहार
उपकैप्टन- रवि विश्नोई
विकेटकीपर-जितेश शर्मा
ऑलराउंडर- कुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, 
बल्लेबाज- लोकेश राहुल, शिखर धवन, प्रभासिमरन सिंह
गेंदबाज- नाथन एलिस, मार्क वुड, रबाडा

दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन- शिखर धवन
उपकैप्टन- लोकेश राहुल
विकेटकीपर- निकोलस पूरन
ऑलराउंडर- सैन करन, शॅार्ट, कुनाल पांड्या
बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, राजपक्षे, 
गेंदबाज-  रवि बिश्नोई, मार्क वुड, एलिस, अर्शदीप सिंह

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

Trending news