Happy Guru Purnima 2023: हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2023) मनाई जाती है. इस साल 3 जुलाई को देश भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन महाभारत और चारों वेदों की रचना करने वाले वेद व्यास का जन्म हुआ था. अपने गुरु का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें खास शुभकामना संदेश भेजें-
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर: गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम:
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय।
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।
प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा। शिक्षकों बोधकश्वैव षडेते गुरवः स्मृताः ।।
गुरु की महिमा न्यारी है, अज्ञानता को दूर करके. ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरु की महिमा न्यारी है…
तुमने जो हमको दिया ज्ञान, है वही बढ़ाना सदा मान है देश धर्म की ये पुकार हे गुरु जी तुमको नमस्कार।
गुरौ न प्राप्यते यत्तन्नान्यत्रापि हि लभ्यते। गुरुप्रसादात सर्वं तु प्राप्नोत्येव न संशयः ।।
विनयफलं शुश्रूषा गुरुशुश्रूषाफलं श्रुतं ज्ञानम्। ज्ञानस्य फलं विरतिः विरतिफलं चाश्रवनिरोधः ।।
हे, गुरु जी तुमको नमस्कार, तुम करते हमको अमित प्यार, हम करते तुमको नमस्कार।
ट्रेन्डिंग फोटोज़