गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना, कहा-माल महाराज का और मिर्जा खेले होली...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1258953

गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना, कहा-माल महाराज का और मिर्जा खेले होली...

बीजेपी सरकार में केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने छत्‍तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि माल महाराज का, मिर्जा खेले होली...यहां के गरीब लोगों को योजना का पूरी तरह लाभ नहीं मिल पा रहा है. 

केंद्रीय राज्‍य मंत्री ग‍िर‍िराज स‍िंह.

नीलम दास पडवार/कोरबा: केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा में आए तो कटघोरा में विधानसभा कार्यकर्ता परिचर्चा सम्मेलन में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छ्त्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्‍ट सरकार है. केंद्र की विभिन्न योजनाओं के पैसों का यहां जमकर बंदरबांट किया जा रहा है. 

योजना का पूरी तरह नहीं म‍िल पा रहा लाभ 
गिरिराज सिंह ने कहा क‍ि माल महाराज का, मिर्जा खेले होली...यहां के गरीब लोगों को योजना का पूरी तरह लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने छ्त्तीसगढ़ की नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी, मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय मे केंद्रीय मंत्री ने कहा छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में हमने जो पैरामीटर तय किया था, उसके अनुसार छत्तीसगढ़ में उसका पूरी तरह संचालन नहीं हो रहा है.

गौठान योजना पर बरसे ग‍िर‍िराज स‍िंह 

छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की गौठान योजना पर कहा कि हमने देखा है कि सारे मवेशी सड़कों पर बैठे रहते हैं. इससे छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना का अनुमान लगाया जा सकता है कि उसकी उपयोगिता में पारदर्शिता कितनी रखी गई है. यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. अभी गरीब कल्याण योजना में 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज देना है लेकिन यहां उसका क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है. अगर एक परिवार में चार व्यक्ति हैं तो 5 किलो के हिसाब से 20 किलो मिलना चाहिए पर 5 किलो ही मिला.

गरीबों का हक मारने की कही बात 
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास में भी गरीबों का हक मारने का काम राज्य सरकार ने किया है. 11 लाख घर विहीन गरीबों को मकान नहीं मिल पाया क्योंकि सरकार मैचिंग ग्रांट नहीं दे पा रही है. राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है. 

दाल में नमक चलेगा, नमक में दाल नहीं 
ग‍िर‍िराज स‍िंंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का गलत तरीके से राज्य सरकार उपयोग कर रही है. मनरेगा मद का उपयोग गौठान में किया जा रहा है और गौठान से गाय पूरी तरह गायब हैं. मतलब साफ है सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार की राशि का बंदरबांट कर वाहवाही लूट रही है राज्य सरकार. उन्होंने कहा कि दाल में नमक चलेगा लेकिन नमक में दाल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा रहा फायदेमंद !, इन विधायकों ने भी किया समर्थन का ऐलान

Trending news