इंदौर एयरपोर्ट ने गिराई कई एयरपोर्ट की धाक! सुविधाओं को लेकर देश में दूसरे नंबर पर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2626497

इंदौर एयरपोर्ट ने गिराई कई एयरपोर्ट की धाक! सुविधाओं को लेकर देश में दूसरे नंबर पर

MP News: एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे के तहत इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वर्ष 2024 में किए गए सर्वे की पहली तिमाही में एयरपोर्ट की रैंकिंग काफी निराशाजनक थी लेकिन सुविधाओं में सुधार कर इंदौर एयरपोर्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

 

indore airport

Indore news: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. इंदौर स्थित अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट ने सुविधाओं के मामले में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसका खुलासा 2024 में किए गए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे से हुआ है. एयरपोर्ट को साफ-सुथरा और सुविधाओं से लैस बनाने का हमेशा से प्रयास रहा है और आज यह प्रयास सफल साबित होता है. दरअसल यह सर्वे हर तीन महीने में किया जाता है जिसमें एयरपोर्ट पर उपलब्ध सुविधाओं को मापा जाता है. इसी कड़ी में साल 2024 के आखिरी सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट ने कई देशों के एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

12वीं रैंकिंग मिली थी
हर तीन महीने में होने वाले सर्वे में पिछले साल इंदौर एयरपोर्ट की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. एयरपोर्ट अभी दूसरे स्थान पर है जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में एयरपोर्ट 12वें स्थान पर था. रैंकिंग में उछाल से साबित होता है कि एयरपोर्ट में सुविधाओं को लेकर काफी काम हुआ है. सर्वे से पता चलता है कि तमिलनाडु का त्रिची एयरपोर्ट सबसे आगे है. इंदौर ने अपनी विश्व रैंकिंग में भी सुधार किया है और 66 से 61 पर पहुंच गया है.

एयरपोर्ट को मिले इतने अंक
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2024 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट को पांच में से 4.96 अंक मिले हैं. जुलाई, अगस्त और सितंबर की तिमाही में एयरपोर्ट को 4.91 अंक मिले थे. वहीं अप्रैल, मई और जून की तिमाही में एयरपोर्ट को पांच में से 4.66 अंक मिले थे. अंकों को देखकर कहा जा सकता है कि एयरपोर्ट की सुविधाओं को लेकर काफी काम किया गया है. बताया जा रहा है कि साफ-सफाई और माहौल को लेकर एयरपोर्ट पहले स्थान से 0.01 अंक से चूक गया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट को कुल 4.97 अंक मिले हैं, यानी हमसे सिर्फ 0.01 अंक ज्यादा. अगर एयरपोर्ट की सुविधाओं को लेकर ऐसे ही काम होते रहे तो अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट भी पहले स्थान पर आ सकता है.

क्यों होता है सर्वे
दरअसल, जिन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से ज्यादा होती है वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे कराता है. एशिया प्रशांत के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे कराया जाता है और इसमें भारत के 14 एयरपोर्ट शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक टीम के सदस्य एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक लेते हैं. पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वे का रिजल्ट घोषित किया जाता है.

Trending news