Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश सरकार में सीनियर मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंदौर में हो रही हाल फिलहाल की घटनाओं पर सख्त मैसेज दिया है.
Trending Photos
इंदौर में पहले पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ था, जबकि अब कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस पोस्टर पर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी नेता एकलव्य गौड़ ने आपत्ति जताई है, वहीं अब कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इंदौर शहर में अशांति फैलाने वालों को नहीं रहने दिया जाएगा और आरोपियों को उल्टा लटकाएंगे, क्योंकि शहर में कोई भी अशांति नहीं फैला सकता है.
इंदौर में कोई अशांति नहीं फैला सकता
इंदौर में हुए इस मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत ही तत्परता दिखाई और विवाद को शांत कराया. जबकि अब कैलाश विजयवर्गीय का कहना है 'प्रशासन काफी सक्रिय है, लेकिन अगर इसमें सही चेहरे चिन्हित नहीं हुई तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैलता है, मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता. प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है, लेकिन अगर उन्हें लगा कि उनको इसमें इंवॉल्व होना पड़ेगा, तो वह पीछे नहीं हटेंगे, इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ेंः इंदौर की मस्जिद पर ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर बवाल, हिन्दु रक्षक संगठन ने जताई आपत्ति
दंगा करने वाले इंदौर में नहीं रहेंगे
कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा करने वालों को खुले शब्दों में कहा 'अगर किसी ने दंगा किया तो वह शहर में रह नहीं पाएंगे, प्रशासन तो उनका काम करेगा, लेकिन वह भी पीछे नहीं हटेंगे और आरोपियों को उल्टा लटकाएंगे. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. विजयवर्गीय के अलावा इस मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी.
दरअसल, इंदौर शहर के जिस इलाके में यह पोस्टर लगा है, उसी इलाके में दो दिन पहले पटाखा चलाने को लेकर विवाद हुआ था, इसमें भी दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे. जिसके बाद यह विवाद बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाई है. फिलहाल त्योहारों को देखते हुए इंदौर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के इस जिले में बना अजब संयोग, 1 हफ्ते में हुआ 9 जुड़वा बच्चों का जन्म
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!