Utpanna Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली उत्पन्ना एकादशी का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस व्रत को रखने के विशेष नियम हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
उत्पन्ना एकादशी का व्रत बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. व्रत के दौरान दूध, दही, फल, साबूदाना आदि खा सकते हैं. ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं कि इस व्रत के दौरान किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली इस एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि मिलती है.
इस दिन लोग दो तरह से व्रत रखते हैं, एक तो बिना कुछ खाए और दूसरा फल खाकर. आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाने से व्रत नहीं टूटता और व्रत का पूरा लाभ मिलता है.
यदि आप उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं तो इस दिन व्रती दूध, दही, फल, शर्बत, साबूदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च और सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं.
हालांकि इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी खाना चाहते हैं, उसे भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद ही खाएं. पूजा के दौरान प्रसाद तैयार करते समय उसकी शुद्धता का पूरा ध्यान रखें.
इस दिन किसी मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन आदि मांसाहारी भोजन से पूरी तरह दूरी बनाए रखें. इस व्रत के दौरान चावल और साधारण नमक का सेवन पूरी तरह वर्जित है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़