MP Elections Exit Poll Results: 2024 के लोकसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. कुछ में तो ये भी सामने आया है कि बीजेपी सभी 29 सीटें जीत सकती है. यानी बीजेपी कांग्रेस का गढ़ छिंदवाड़ा भी भेद सकती है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Lok Sabha Elections Exit Poll Results: देश के लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरण आज पूरे हो गए हैं. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज कई एग्जिट पोल जारी हुए. देश के कई चैनल और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आंकड़े भी शामिल थे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले चुनाव रिजल्ट की तरह इन एग्जिट पोल्स में दोनों राज्यों में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला.
MP Exit Poll 2024: 5 सर्वे के आंकड़ों में BJP ने फिर चौंकाया, सिर्फ इतनी सीटों पर सिमटी कांग्रेस
क्या भाजपा छिंदवाड़ा में लगाएगी सेंध?
मध्य प्रदेश की बात करें तो पिछले चुनाव यानी 2019 में बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिली थीं. जबकि, कांग्रेस की इज्जत सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ने बचाई थी. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बीजेपी यह किला भी फतह कर सकती है. आपको बता दें कि कुछ चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश बीजेपी को 29 में से 29 सीटें मिल सकती हैं.
क्या कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा?
टुडेज चाणक्य, पोलस्ट्रैट और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी सभी 29 सीटें जीत सकती है. साथ ही इस बार कांग्रेस की हालत और खराब होगी और वह राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. अगर ऐसा होता है तो ये बीजेपी के लिए बड़ी कामयाबी होगी. साथ ही बीजेपी नाथ परिवार का किला भेद लेगी. मतलब यह है कि भाजपा छिंदवाड़ा सीट जीतने में सफल हो जाएगी और नकुलनाथ चुनाव हारेंगे. बता दें कि पिछले चुनाव में नकुलनाथ ने भाजपा के नाथन शाह को हराकर छिंदवाड़ा सीट से चुनाव जीता था.
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए कुछ एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल.
Channel | BJP | Congress |
---|---|---|
India Today-Axis My India | 28-29 | 0-1 |
Today's Chanakya | 29 | 0 |
Polstrat | 29 | 0 |
C Voter | 26-28 | 1-3 |
Times Now | 29 | 0 |
Jan Ki Baat | 28-29 | 0-1 |
India TV-CNX | 28-29 | 0-1 |
India News-D-Dynamic | 28 | 1 |