MP Political News: मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में छाई सरगर्मी के बीच एक तस्वीर सामने आई है. नाराज चल रहे MP कैबिनेट के मंत्री नागर सिंह चौहान ने देर रात CM मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान वे मुस्कुराते हुए नजर आए.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री का विभाग छिनने से नाराज चल रहे मंत्री नागर सिंह चौहान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान पहले तो कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए और फिर दिल्ली कूच कर दिए. मंगलावर को दिल्ली में बैठक के बाद वे भोपाल लौटे और CM मोहन यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है, जो काफी कुछ बयां कर रही है.
क्या कहती है ये तस्वीर?
मंगलवार को दिल्ली से लौटकर आए नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान ने CM डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम हाउस में हुई इस मीटिंग में CM मोहन और कैबिनेट मंत्री के अलावा BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान CM डॉ. मोहन यादव, मंत्री नागर सिंह चौहान, BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा चारों हंसते-मुस्कुराते नजर आए.
अब ये तस्वीर सामने आने के बाद माना जा रहा है कि मंत्री नागर सिंह चौहान की नाराजगी दूर हो गई है और वे मान गए हैं. हालांकि, अब तक इसे लेकर उनकी कोई भी प्रतिक्रिया या बयान सामने नहीं आया है.
इस्तीफा देने की कही थी बात
बता दें कि कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान से उनका मंत्रालय वन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर हाल ही में मंत्री बने रामनिवास रावत को दे दिया गया है. अलीराजपुर से BJP विधायक नागर सिंह चौहान को वन एवं पर्यावरण समेत अनूसूचित जनजाति विभाग का मंत्री बनाया गया था. वन विभाग छिनने से वे नाराज हो गए थे. यहां तक की सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा देने तक की बात कह डाली थी. साथ ही अपनी पत्नी और झाबुआ-रतलाम से सांसद अनीता नागर सिंह चौहान से भी इस्तीफा दिलवाने की बात कही थी. उनके इस बयान पर उन्हें दिल्ली तलब किया गया था.
दिल्ली पहुंचे थे नागर सिंह चौहान
हाई कमान से बुलावा आने के बाद मंत्री नागर सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने आलाकमान से बात की और इसके बाद मंगलवार को ही भोपाल वापसी की. अब भोपाल में CM के साथ मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है वो काफी कुछ बयां कर रही है.
मंत्री नागर सिंह चौहान
नागर सिंह चौहान अलीराजपुर से BJP के विधायक हैं. वे अब तक पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से चार बार जीत दर्ज की है. नागर सिंह चौहान पहली बार 2003 में BJP के टिकट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की. इसके बाद 2008 में विजय हुए. 2013 में भी कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की. 2018 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 2023 विधानसभा चुनाव में फिर जीत हासिल करते हुए कैबिनेट मंत्री बने. फिलहाल, उनके पास अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय ही बचा है.
इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया