कमलनाथ के एक और करीबी छोड़ देंगे 'हाथ' का साथ? MP में क्यों बढ़ी राजनीतिक हलचल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2461940

कमलनाथ के एक और करीबी छोड़ देंगे 'हाथ' का साथ? MP में क्यों बढ़ी राजनीतिक हलचल

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लग सकता है. पांढुर्णा में सांसद विवेक बंटी साहू के साथ पांढुर्णा विधायक और कमलनाथ के करीबी नीलेश उइके नजर आए. दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आने के बाद से प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. 

pandhurna news

MLA Nilesh Uikey Seen With MP Vivek Bunty Sahu: मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक तस्वीर सामने आने से हलचल तेज हो गई है. छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू और पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके एक साथ नजर आए हैं. विधायक नीलेश पूर्व CM कमलनाथ के करीबी भी हैं. अब तस्वीर सामने आने के बाद उनके BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.  

एक कार में सासंद-विधायक
दरअसल, पांढुर्णा जिले से एक ऐसी तस्वीर आई है, जो सबको चौंका रही है. रविवार को छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू और पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके एक साथ एक गाड़ी में घूमते दिखे. दोनों साथ ही पालखेड़ के स्वास्थ्य शिविर में भी पहुंचें. दोनों के साथ नजर आने पर अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

BJP का विशेष अभियान
दरअसल, यह स्वास्थ्य शिविर भाजपा का विशेष अभियान है. अब यहां दोनों के साथ आने के कारण अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि क्या अब पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहें हैं. 

क्या कमलनाथ का साथ छोड़ देंगे उइके?
राजनीतिक बाजार गर्म होने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या MLA नीलेश उइके पूर्व CM कमलनाथ का साथ छोड़ देंगे. क्या वे कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP में शामिल हो जाएंगे? हालांकि, अब तक इस मामले पर न तो सांसद बंटी साहू और न ही विधायक निलेश उइके ने कुछ कहा है. 

ये भी पढ़ें-  MP के पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इंतजार हुआ खत्म, खुल गया कूनो नेशनल पार्क

बता दें कि कुछ समय पहले ही अमरवाड़ा से विधायक राजा कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर BJP का दामन थाम लिया था. इसके बाद अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव भी हुए, जिसमें उन्होंने BJP की टिकट पर चुनाव जीत कर कांग्रेस को झटका दिया. अब पांढुर्ना में यह तस्वीर सामने आई है, जिसने राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी है. हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

इनपुट- रूपेश कुमार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- इस सप्ताह तुला समेत इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत, बरसेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news