MP उपचुनाव में फिर दिखेगा INDIA गठबंधन का दम, कांग्रेस-SP का हुआ अलायंस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2352488

MP उपचुनाव में फिर दिखेगा INDIA गठबंधन का दम, कांग्रेस-SP का हुआ अलायंस

Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है. दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन हुआ था.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस सपा में गठबंधन

India Alliance: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में एक बार फिर इंडिया गठबंधन का दम दिखेगा. क्योंकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश में सपा के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से दी गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो सकता है. क्योंकि दोनों ही सीटों पर विधायकों के इस्तीफे के चलते उपचुनाव की स्थिति बन रही है. जहां चुनाव का ऐलान होने से पहले सपा-कांग्रेस ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. 

विजयपुर में मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव 

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और सपा मिलकर लड़ेगी. माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा, जिसे समाजवादी पार्टी का समर्थन मिलेगा. यहां के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए थे, जहां मोहन सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में विजयपुर में उपचुनाव की स्थिति बनी है. यह सीट खाली हो चुकी है ऐसे में निर्वाचन आयोग कभी भी यहां उपचुनाव का ऐलान कर सकता है. 

मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा है कि सपा और कांग्रेस गठबंधन में है. क्योंकि हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना है. माना जा रहा है कि विजयपुर के साथ-साथ बुधनी उपचुनाव में दोनों दल गठबंधन में रहेंगे. बता दें कि यहां बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में बुधनी सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि विजयपुर सीट कांग्रेस ने जीती थी.

ये भी पढ़ेंः  MP में एक और जिला बनाने की तैयारी, मोहन सरकार ने मंगाया प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव में भी था गठबंधन 

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन था. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 29 में से एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी. हालांकि यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था. लेकिन लोकसभा चुनाव का यह गठबंधन उपचुनाव में भी जारी रहेगा. ऐसे में एमपी में भी इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा. 

बता दें कि हाल ही में हुए अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें तीसरे दलों के वोट अहम माने गए थे. अमरवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अच्छे खासे वोट बटौरे थे. जिससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में आने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ऑफिस में कैलाश विजयवर्गीय की खातिरदारी करना पड़ा भारी, दिल्ली से आया नोटिस

Trending news