अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों से नाराज नकुल नाथ, BJP की जीत पर सवाल उठाते हुए प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2334496

अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों से नाराज नकुल नाथ, BJP की जीत पर सवाल उठाते हुए प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

Nakul Nath On Amarwara Bye Election Results:  पूर्व सांसद नकुल नाथ ने अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह की मदद करने का आरोप लगाया है.

Amarwara Bye Election Results

Amarwara Bye Election Results: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP उम्मीदवार कमलेश शाह विजयी हुए हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित छिंदवाड़ा जिले की सीट पर मुकाबला कांटे का रहा. कमलेश शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह इनवाती को 3,252 मतों से हराया है. चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जिसमें अंततः भाजपा को जीत मिली.

Amarwara By-Election Result: अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत, CM मोहन समेत BJP नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं, अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद पूर्व सांसद नकुल नाथ ने प्रशासन पर कड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह की जीत में प्रशासन की भूमिका रही है. चुनाव नतीजों से नाराज नकुल नाथ ने कहा कि शाह, जो पहले कांग्रेस के नेतृत्व में बड़े अंतर से जीते थे, इस बार मामूली अंतर से ही जीत पाए. उन्होंने कहा कि ऐसी जीत, जो कथित तौर पर प्रशासन मदद से हासिल की गई हो, उसे अपमानजनक हार माना जाना चाहिए.  पूर्व सांसद नकुल नाथ ने दावा किया है कि सरकारी सत्ता के दुरुपयोग के कारण शाह की मामूली जीत हुई. उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा के लोगों ने राज्य सरकार को नकार दिया है और भाजपा को भविष्य के चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

नकुलनाथ ने किया ट्वीट
अमरवाड़ा उप चुनाव के नतीजो के बाद पूर्व सांसद नकुलनाथ ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया,  "वर्तमान भाजपा प्रत्याशी जो कांग्रेस पार्टी से तीन बार के विधायक रहे हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में लगभग 25000 मतों से जीत दर्ज की थी. आज के उपचुनाव में शासन प्रशासन की मदद से मामूली मतों के अंतर से जीत, शर्मनाक हार के बराबर है. अमरवाड़ा की जनता सच्चाई की गवाह है. आगामी चुनाव में भाजपा को अमरवाड़ा की जनता सबक़ ज़रूर सिखाएगी."

 

Trending news