MP Politics: शिवराज सरकार में आरिफ मसूद को मिला पद, मामला पहुंचा था हाईकोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1420322

MP Politics: शिवराज सरकार में आरिफ मसूद को मिला पद, मामला पहुंचा था हाईकोर्ट

मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग ने हज कमेटे के समस्यों के नाम की सूची जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बतौर सदस्य बनाया गया है. लिस्ट में प्रदेशभर से 12 लोगों को शामिल किया गया है.

MP Politics: शिवराज सरकार में आरिफ मसूद को मिला पद, मामला पहुंचा था हाईकोर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने हट कमेटी गठित कर दी है. इसके लिए विभाग की ओर से 1 नवंबर का पत्र जारी किया गया है. पत्र में जारी लिस्ट के अनुसार इसमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 12 लोगों को शामिल किया गया. सबसे खास बाय ये की इसमें भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का नाम भी शामिल हैं.

कौन-कौन हैं 12 सदस्य
1- आरिफ मसूद विधायक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य
2- इरशाद मेव पार्षद- वार्ड क्रं. 23, जावरा जिला रतलाम
3- बिलाल अली, पार्षद- वार्ड क्रं. 13, बसारी दरवाजा खटकेयाना मोहल्ला, जिला छतरपुर
4- इरफान खान, पार्षद- वार्ड क्र. 7, पिछोर तहसील डबरा, जिला ग्वालियर
5- काजी फरकान, नयापुरा जामा मस्जिद जिला भिण्ड
6- हैदरअली, वीर सावरकर नगर, माणिक बाग रोड़, इन्दौर
7- मेहमूद खान, एडवोकेट,  कटनी
8- आमिर बक्श, बैरसिया रोड़, भोपाल
9- रफत वारसी, वार्ड क्र.23, नोलखा मार्ग, जिला श्योपुर
10- रोजेना कुरैशी - आजाद चौक, रामपुर, जिला जबलपुर
11- जम्म बेग विंध्य नगर रोड़, बैढ़न, जिला सिंगरौली
12- शबाना, वार्ड क्र. 6, मुस्लिम मोहल्ला, अंजुम नसरूल्लागंज, जिला सीहोर

VIDEO: रेत के सांप को पसंद आई बच्चों की 'जेम्स', पल भर में हुआ कुछ ऐसा

विभाग ने जारी किया पत्र
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 1 नवंबर को जारी अपनी अधिसूचना 445/19/2022/54-2 में हज समिति के गठन की बात कही है. इसमें विभागीय अपन मुख्य सचिव ने बताया कि हज समिति अधिनियम, 2002, (क्र. 35) की धारा 17 (1) का उपयोग करते हुए राज्य सरकार ने हज कमेटी का गठन किया है.

ये भी पढ़ें: इश्क में रुकावट बनी नानी तो नातिन ने दी दिल दहलाने वाली मौत! मछलियों का बनाया निवाला

इससे पहले विवादों में थी आरिफ अकील की नियुक्ति
इस आदेश से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के नेता आरिफ अकील को मध्य प्रदेश हज कमेटी में बतोर सदस्य नियुक्ति किया था. इसे लेकर आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आरिफ मासूद ने वक्फ बोर्ड चुनाव धांधली के लगाए आरोप लगाए थे, जिसके बाद कोर्ट ने अकील की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. अब सरकरा ने खुद आरिफ मसूद को नियुक्त किया है.

Trending news