मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बता दें कि बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला के जंगल में आज सुबह हॉक फोर्स औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.
Trending Photos
Naxal Encounter in Balaghat: मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बता दें कि बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला के जंगल में आज सुबह हॉक फोर्स औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. देर तक चली इस गोलीबारी के बची हॉक फोर्स के जवानों ने दो हार्ड कोर ईनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया.
#MadhyaPradeshNews | बालाघाट : मुठभेड़ में मारी गईं 2 इनामी महिला नक्सली, दोनों महिला नक्सलियों पर था 14-14 लाख का इनाम #Balaghat #Naxals
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/aXiE55vPft
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) April 22, 2023
दो महिला नक्सलियों को किया ढेर
एमपी पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली सुनीता और सरिता की इस मुठभेड़ में मौत हो गई. सुनीता (ACM भोरम देव एरिया कमांडर )और सरिता (खटिया मोचा ACM) में थी. यहां दोनों ही गार्ड का काम करती थी. इन दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था.
सीएम ने दी बधाई
मैं बालाघाट की पुलिस, हॉक फोर्स और बाकी सभी जिला पुलिस बल को बधाई देना चाहता हूँ। एनकाउंटर में 2 दुर्दांत नक्सली और मारे हैं, जिनपर 14-14 लाख का इनाम घोषित था।
सवा साल में यह चौथा एनकाउंटर था। यह हमारी पुलिस की वीरता, सजगता है।
-माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/0m6Cs3iS3G— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 22, 2023
जंगल में तलाश शुरू
वहीं इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. हॉक फोर्स के जवानों ने जंगल में तलाशी शरू कर दी है. घटना स्थल पर IGP बालाघाट संजय कुमार के साथ हॉक फोर्स के अधिकारी मौजूद है. गौरतलब है कि बीते साल भी पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था.