एमपी में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोगों की मौत औऱ 25 लोगों के घायल होने की खबर है. .ये हादसा दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा में सिंध नदी पुल पर हुआ है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलट गई.
Trending Photos
मनोज गोस्वामी/दतिया: एमपी में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोगों की मौत औऱ 25 लोगों के घायल होने की खबर है. .ये हादसा दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा में सिंध नदी पुल पर हुआ है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलट गई. जिसमें लगभग 25 लोगों के घायल होने की संभावना पांच लोगों की मौत की जानकारी मिली है.
सीएम शिवराज ने जताया दुख
दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 7, 2022
घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. राहत का कार्य जारी है. सभी घायलों को सेवड़ा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रॉली में सवार श्रद्धालु रतनगढ़ माता के दर्शन कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. बताया गया है सभी जिला भिंड दवोह के रहने वाले है
बढ़ सकती है मौत का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह बड़ा हादसा है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. रात होने की वजह से बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है. समय पर बचाव कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है.
खबर पर अपडेट लिया जा रहा है.