मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के पिता और भाई की हत्या कर दी गई. यहां आपसी रंजिश में सुबह विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे इंदौर रेफर किया है.
Trending Photos
MP News/प्रमोद शर्मा: मध्यप्रदेश के देवास में रविवार को गोली मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी गई. घटना सतवास थाना के गोला गुठान गांव की है. एक व्यक्ति के पैर में गोली भी लगी है. घायल को इलाज के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया है. मरने वाले लोगों में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश और चचेरे भाई राजू की मौत हुई है. सुनील उर्फ सोनू घायल है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है.
यहां जाट समाज के देदड़ और गोदारा परिवार में पुरानी राजनीतिक रंजिश चली आ रही थी. बताया जा रहा है कि हाल ही में कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं. आरोपी वरुण देदड़ ने दूसरे पक्ष के राजेश उर्फ राजू गोदारा, कैलाश गोदारा और सुनील पर गोलियां चला दी. मुख्य आरोपी वरुण की दादी गांव की सरपंच है. सतवास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रशासन ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है.
VIDEO: ...जब घर में घुसा खतरनाक कोबरा, फिर ऐसे पाया सांप पर काबू
इस वजह से हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि सुबह आरोपी पक्ष को कुत्ता भौंक रहा था. इस पर दूसरे पक्ष ने कुछ गलत बोलना शुरू कर दिया. छोटी नोकझोंक हुई. बड़ी लड़ाई में बदल गई. फिर आरोपी पक्ष ने गोलियां चलाना शुरू कर दी. एसडीओपी ज्योति उमठ ने बताया कि 3 लोगों पर 2 फायर किए गए. केस दर्ज कर मुख्य आरोपी वरूण देदड़ को राउंडअप कर लिया गया है. दूसरा आरोपी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, आसपास के थानों से पुलिस बल मौके पर तैनात है.
आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
घटना के बाद गांव में हंगामा हो गया. यहां मृतकों के परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष आदतन अपराधी है. इनके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं. मृतकों के परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे और कहा कि जब तक बुलडोजर नहीं चलता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. दोपहर बाद प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर उनके मकान ढहाए गए.