Ayushman Bharat Yojna: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कम आय वर्ग वाले नागरिक सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं. अब इसका फायदा एमपी के संविदा और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी मिलेगा.
Trending Photos
Ayushman Bharat Yojna: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. संविदा और आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकार द्वारा प्रदेश के आंगनबाड़ी कर्मचारी व कार्यकर्ता, संविदाकर्मियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत निरामयम में शामिल कर लिया गया है.
बता दें कि एमपी की मोहन यादव सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें राज्य के करीब 4.2 लाख कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा और ऊषा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर को आयुष्मान योजना में शामिल किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी
इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें समिति के सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश होंगे. इस समिति में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सदस्य होंगे.
इन्हें मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ-
शासकीय कर्मचारी ,संविदा कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सहायक,आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर,कोटवार एवं संविदा कर्मी.
5 लाख तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पीएम मोदी की प्रमुख योजनाओं में शामिल है. ये योजना देश के कम आय वर्ग वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देती है. जिसके तहत देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं.
रिपोर्ट - आकाश द्विवेदी