मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म: लाडली बहनों और किसानों को लेकर फैसले, पढ़ें सभी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2371963

मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म: लाडली बहनों और किसानों को लेकर फैसले, पढ़ें सभी डिटेल

MP Cabinet Meeting:  CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंग में ई-कैबिनेट, किसानों, लाडली बहनों के लिए कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. पढ़िए कैबिनेट मीटिंग में किन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है-

cm mohan cabinet meeting

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: CM मोहन यादव के बेंगलुरु दौरे से पहले बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई. CM मोहन की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में ई- कैबिनेट,  साइबर तहसील, किसानों के सीमांकन, लोकतंत्र सेनानियों के अंतिम संस्कार और लाडली बहनों के लिए बड़े फैसलों को मंजूरी मिली है.  

ई-कैबिनेट को मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग में ई- कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. यानी अब कैबिनेट बैठक में पेपरलेस व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. 

जानिए कैबिनेट मीटिंग में क्या फैसले हुए

  • तिरंगा यात्रा-  9 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रदेश की हर पंचायत में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही हर घर झंडा लगाए जाने का भी फैसला लिया गया है.
  • स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त को धूमधाम से स्वातंत्रता दिवस मनाने का फैसला लिया गया है.
  • लाडली बहनों के लिए फैसला-  10 अगस्त को लाडली बहनों को 1250 के साथ राखी का उपहार 250 रुपए मिलेगा. इस महीने लाडली बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे. 
  • आदिवासी छात्रावास की सुविधा- मीटिंग में आदिवासी छात्रावास की सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाकर राशि देने का फैसला लिया गया है.
  • किसानों के लिए- बैठक में किसानों के सीमांकन-नामांकन के लिए एक महीना का समय और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही साइबर तहसील शुरू करने का भी फैसला लिया गया है. 
  • जन्माष्टमी- कैबिनेट मीटिंग में धूमधाम से  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मनाने का फैसला लिया गया है.
  • रक्षाबंधन- रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाने का फैसला.
  • लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार- लोकतंत्र के सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए और राजकीय सम्मान से अंतिम यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया.
  • आवंटन की व्यवस्थाओं में सुधार- अलग-अलग विभागों के कार्य आवंटन की व्यवस्थाओं को सुधार पर निर्णय लिया गया है, जिससे काम तेज गति से हो सके. 
  • इसके अलावा ई-कैबिनेट के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है.

आज बेंगलुरु जाएंगे CM मोहन यादव
CM मोहन यादव आज दो दिवसीय बेंगलुरु दौरे पर जाएंगे. वहां, 7 और 8 अगस्त को आयोजित निवेशकों के साथ दो दिवसीय इंवेस्टर रोड शो में शामिल होंगे. इस दौरान वे उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण देंगे. इनमें मुख्य रूप से पिक्सल, दिगंतरा, गैलेक्सी आई, सेटस्योर क्लाइड ईओ, स्काई सर्वर जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनसे MP में निवेश की संभावना पर चर्चा होगी. ये कंपनियां कृषि और पृथ्वी के चित्रों पर आधारित छोटे सैटेलाइट का निर्माण और संचालन करती हैं. 

ये भी पढ़ें- MP में स्पेस टेक्नोलॉजी निवेश की नई पहल, CM मोहन बेंगलुरू में कंपनियों से करेंगे चर्चा

टेक्सटाइल कंपनियों के साथ भी चर्चा
इसके अलावा CM मोहन यादव आईटी सेक्टर कंपनियों से संवाद कर निवेश की संभावना पर चर्चा करेंगे.  साथ ही मध्य प्रदेश में गारमेंट इंडस्ट्री की संभावनाओं को देखते हुए प्रमुख परिधान और वस्त्र टेक्सटाइल कंपनियों के साथ भी बातचीत करेंगे. 

काफी अहम है ये दौरा
बता दें कि मुंबई और कोयंबटूर के बाद CM डॉ. मोहन यादव का बेंगलुरु दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसका उद्देश्य राज्य के विकास में नई तकनीक के जरिए निवेश की ओर कदम बढ़ाना है. 

ये भी पढ़ें- आज हरियाली तीज पर शुभ संयोग, इन 5 राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Trending news