CM मोहन बोले- PM मोदी ने पुरानी परंपराओं को बदला, 300 की जगह मिल रहा 1500 करोड़ का बजट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2152529

CM मोहन बोले- PM मोदी ने पुरानी परंपराओं को बदला, 300 की जगह मिल रहा 1500 करोड़ का बजट

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खजुराहो से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन समेत रेलवे से जुड़ी कई सौगातें मध्य प्रदेश को दी है, जिस पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. 

MP को मिली बड़ी सौगात

CM Mohan Yadav: रेलवे से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट का आज पीएम मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया. पीएम ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को भी बड़ी सौगात दी है, आज से खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है. सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने बड़ी सौगात के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद जताते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पुरानी परंपराओं को बदला है, जिसका लाभ आज पूरे देश को मिल रहा है. 

MP को मिल रहा 1500 करोड़ का बजट 

सीएम मोहन यादव ने कहा 'विकास के मामले में रेलवे ने अद्भुत काम किया है, काल के प्रवाह में एक पटरी उखाड़ने और दूसरी लगाने में देश को भुगतना पड़ा है. पहले रेल मंत्री अतीत में सिर्फ अपने राज्य में रेल देने के लिये जाने जाते थे, पहले रेल और हमारा बजट अलग-अलग होता था. लेकिन पीएम मोदी ने पुरानी परंपराओं को बदल दिया है. 2014 के पहले तक मध्य प्रदेश को रेलवे की तरफ से सिर्फ 300 करोड़ रुपए का बजट मिलता था, लेकिन आज मध्य प्रदेश को रेलवे की तरफ से 1500 करोड़ रुपए का बजट मिल रहा है. आज प्रदेश को खजुराहो से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, इसके लिए भी मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं.'

मध्य प्रदेश हर काम के लिए तत्पर 

मुख्यमंत्री ने कहा ' मध्यप्रदेश, रेलवे अधोसंरचना विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है. अगले 25 साल तक मेंटेनेंस हब बनाने के लिए भोपाल के संत हिरदाराम स्टेशन के बीच जगह चुनी गई है, यह मेंटेनेंस हब 50 मीटर चौड़ा और 300 मीटर लंबा होगा. यहां पर वंद भारत ट्रेनों की श्रेणी का मेंटेनेंस वर्क होगा, इसके बाद जैसे-जैसे रेलवे को जमीन की जरुरत पड़ती जाएगी, उसके मुताबिक ही काम चलता रहेगा. आने वाले 5 सालों में भारत विश्व में तीसरी महाशक्ति बनेगा, जिसमें एमपी का भी बड़ा योगदान होगा.

खजुराहो से दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन 

बता दें कि आज से मध्य प्रदेश में खजुराहो से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है. यह मध्य प्रदेश में चलने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले राजधानी भोपाल से दिल्ली, भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर को बीच ट्रेन चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. सीएम मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि खजुराहो के स्थानीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. 

भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP Politics: मध्य प्रदेश की 14 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय ! कमलनाथ-दिग्विजय पर भी हुई चर्चा

Trending news