MP NEWS: सूखे के खतरे में मध्य प्रदेश के 28 जिले! CM ने लगाई महकाल से अर्जी, किसानों ने रौंदी अपनी मेहनत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1855101

MP NEWS: सूखे के खतरे में मध्य प्रदेश के 28 जिले! CM ने लगाई महकाल से अर्जी, किसानों ने रौंदी अपनी मेहनत

Madhya Pradesh: प्रदेश में बीते करीब 15 दिनों से मॉनसून पर ब्रेक लगा हुआ है. इसके अलावा कई जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है, जिस कराण सूखे जैसे हालत बनते नजर आ रहे हैं. इस मुसीबत को दूर करने के लिए एक ओर CM शिवराज महाकाल से अर्जी लगा रहे हैं तो दूसरी ओर किसान हताश होकर खुद ही अपनी मेहनत को रौंद रहे हैं. 

 

MP NEWS: सूखे के खतरे में मध्य प्रदेश के 28 जिले! CM ने लगाई महकाल से अर्जी, किसानों ने रौंदी अपनी मेहनत

MP NEWS: मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से हालात खराब होते जा रहे हैं. राज्य के 28 जिलों में इस साल औसत से कम बारिश हुई है. इस कारण कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं. किसानों की खरीफ फसल बर्बाद होने की कगार पर आ गई है, जिससे किसानों के माथे पर शिकन पड़ने लगी है. वहीं उमस भरी गर्मी लोगों को बहुत परेशान कर रही है. प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए जहां CM शिवराज महाकाल के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं वहीं कोई इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है. हरदा में तो किसानों ने ट्रैक्टर से अपनी खेती बिखेर दी है. 

महाकाल के दर पहुंचे CM शिवराज: CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में अच्छी बारिश की अर्जी लेकर सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां मंत्री तुलसी सिलावट के साथ करीब 1 घंटे तक भगवान पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद CM शिवराज ने बाबा से कहा- लगभग अगस्त माह पूरा सूखा गया है इसलिए सूखे की स्तिथि मप्र में पैदा हो रही हैं फसलों पर संकट छाया है बाबा वर्षा की कृपा करें. अच्छी वर्षा हो, फसलें बच जाएं किसानों का और प्रदेश का कतल्याण हो. देश में भी अच्छी बारिश हो. सब सुखी रहें, निरोग रहें और मंगल कल्याण की कामना की. 

किसानों ने रौंदी फसल
प्रदेश के हरदा जिले में बारिश नहीं होने और फसल सूखने से परेशान किसानों ने खुद ही अपनी मेहनत को रौंद दिया. किसानों ने 10-10 एकड़ में सोयाबीन की फसल लगाई थी, लेकिन बुआई के समय बारिश अधिक आने से बीज आधा ही अंकुरित हो पाए थे. अब बारिश नहीं होने से बची हुई फसल खराब हो गई. ऐसे में किसानों ने खुद ही ट्रैक्टर से अपनी फसल बिखेर दी. 

इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए जतन
रतलाम जिले में किसानों ने इंद्र देव को मनाने के लिए अलग तरकीब निकाली है. किसान प्राचीन शिव मंदिरों में भगवान शिव को गर्भ गृह को पानी से भर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अच्छी बारिश हो. करमदी  में प्राचीन शिव मंदिर में किसान अच्छी बारिश के लिए देव को मनाने में जुटे हुए हैं.

MP में 18 फीसदी कम बारिश
मौसम विज्ञानियों की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इस साल पूरे प्रदेश में अब तक 18 फीसदी से कम बारिश हुई है. अब तक पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 प्रतिशत और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 21 प्रतिशत बारिश हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित रीवा संभाग है. इस संभाग के जिलों में सबसे कम बारिश हुई है. राज्यभर में 5-6 सितंबर से अच्छी बारिश होने के आसार हैं. 

Trending news