MP News: बसपा विधायक रामबाई की 'गुंडई', सरकारी दफ्तर में दी गालियां, रिश्वत मांगने के लगे आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1784528

MP News: बसपा विधायक रामबाई की 'गुंडई', सरकारी दफ्तर में दी गालियां, रिश्वत मांगने के लगे आरोप

MP News: दमोह की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई का एक वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में वे सरकारी दफ्तर में हंगामा करती नजर आ रहीं हैं. इतना ही नहीं एक शख्स को गालियां भी दे रहीं हैं.बसपा विधायक पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है.

MP News: बसपा विधायक रामबाई की 'गुंडई', सरकारी दफ्तर में दी गालियां, रिश्वत मांगने के लगे आरोप

दमोह/महेंद्र दुबे: एमपी गजब है. ये जुमला लंबे समय से लोग सुनते आ रहे हैं और गाहे-बगाहे अजीबो-गरीब दृश्य लोगों को देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन जब बात सूबे के दमोह जिले की होती है तो फिर आए दिन चर्चाओं में रहने वाली विधायक रामबाई सिंह का नाम सबसे पहले सबकी जुबां पर आता है. अब एक बार फिर बसपा विधायक रामबाई अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में हैं. पथरिया नगर पंचायत के सरकारी दफ्तर का एक वीडियो सामने आया है, जहां विधायक रामबाई सिंह सरकारी दफ्तर में एक शख्स के साथ गाली-गलौच करती नजर आ रही हैं. एक शख्स ने विधायक पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है.

  1. - दमोह से बसपा विधायक रामबाई का वीडियो वायरल

जानें पूरा मामला
हम आपको इस वीडियो के साथ पूरा मामला समझाते हैं. वीडियो है पथरिया नगर पंचायत की CMO ज्योति सुनहरे के चेम्बर का.सोमवार की शाम यहां CMO और नगर पंचायत के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा स्टाफ के साथ काम कर रहे थे. तभी अचानक इलाके की दबंग विधायक रामबाई यहां पहुंच गई. विधायक एक सड़क के निर्माण से खफा थी और ठेकेदार को बिल पेमेंट न करने की बात कहने CMO से कहने आई थी. इस दौरान संबंधित ठेकेदार और पार्षद भी मौके पर मौजूद थे. नगर पंचायत अध्यक्ष सड़क निर्माण का पेमेंट करने के इच्छुक थे लेकिन विधायक साहिबा खिलाफ. जरा देर बात हुई और CMO का चेम्बर युद्ध मैदान में बदल गया.

 

रिश्वत के आरोप लगते ही आग-बबूला हुईं विधायक
जैसे ही युद्ध शुरू हुआ थोड़ी देर बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई ने विधायक रामबाई पर 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगा दिए. इस पर तो बसपा विधायक ने आपा ही खो दिया और वे तू-तड़ाक पर उतर आईं. फिर गलियां देने लगीं. इतना ही नहीं अपने PSO की गन तक छीनने की कोशिश की.अब विधायक डाल-डाल तो PSO भी पात-पात. पहले तो PSO सबको समझाइश दे रहा था कि शांति और सभ्यता से बातचीत करो. लेकिन दूसरे पल वो भी भड़क गया. जो लोग वीडियो बना रहे थे उन्हें धमकाने लगा. कहने लगा फायरिंग कर देंगे. सबके कैमरे बंद करवा दिए.

विधायक के खिलाफ केस दर्ज
आखिरकार मामला शांत हुआ.लेकिन विधायक के ये सब करने से नगर पंचायत अध्यक्ष खासे नाराज थे और उन्होंने पथरिया पुलिस की शरण ली.अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने बसपा विधायक रामबाई सिंह सहित पथरिया नगर पंचायत के तीन पार्षदों राकेश प्रवीण और सुनील के खिलाफ IPC की धाराओं 34, 294, 506, 427 और 352 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है.

 

Trending news