Gold Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1208443

Gold Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 48,730 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सांकेतिक फोटो

भोपालः वैश्विक परिस्थितियों के चलते सोने-चांदी के दामों में पिछले हफ्ते से कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही शादी-विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 48,730 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सीएम शिवराज बनेंगे 'टीचर', 2 दिन देंगे स्कूलों में ड्यूटी, शिक्षकों को दी सौगात

सोने के दामों में मामूली बढ़त
(Bhopal gold Price Today) राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शनिवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 49,080 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका,  जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 51,530 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी आज सोने के दामों में कमी देखी गई है.

चांदी के दामों में नहीं हुआ बदलाव
(Bhopal Silver Price Today) बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में शुक्रवार को 68,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 67,500 के दाम पर बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
(International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

लव जिहाद पीड़िता की मौत, थाने में दर्ज था मामला

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Trending news