Gwalior News: तांत्रिक के चंगुल में फंसी छात्रा, ढोंगी बाबा ने ठगे हजारों रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2142505

Gwalior News: तांत्रिक के चंगुल में फंसी छात्रा, ढोंगी बाबा ने ठगे हजारों रुपये

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्रा तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी परेशानी दूर करने के चक्कर में तांत्रिक के जाल में फंस गई. इस मामले में पुलिस ने एक ठग बाबा को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला...

 

Gwalior News: तांत्रिक के चंगुल में फंसी छात्रा, ढोंगी बाबा ने ठगे हजारों रुपये

Madhya Pradesh News In Hindi: भारत में आस्था के नाम पर लोग कुछ भी कर बैठते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो आम लोगों की आस्था का फायदा उठाते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. अगर आप सोचते हैं कि भारत में सिर्फ अनपढ़ लोग ही इन फर्जी बाबाओं के चंगुल में फंसते हैं तो आप गलत हैं. ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं जब अच्छे घरों के पढ़े-लिखे लोग भी इन पाखंडियों की बातों में आ जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला ग्वालियर से सामने आया.

ठगी का शिकार हुई छात्रा
दरअसल, मेरठ के एक तांत्रिक ने ग्वालियर की एक छात्रा को समस्या का समाधान करने का लालच देकर 43 हजार रुपये ठग लिए. तांत्रिक ने छात्रा से कहा कि उसे अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ऊंट की बलि देनी होगी. फर्जी तांत्रिक ने पहले 38 हजार रुपये और फिर 15 हजार रुपये ले लिये. इसके बाद और पैसे मांगे. तब छात्रा को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद छात्रा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद से तांत्रिक को पकड़ लिया और मामले की जांच की जा रही है.

समस्याओं से छुटकारा दिलाने का झांसा 
बता दें कि मेरठ के रहने वाले सुल्तान बाबा नाम के शख्स ने रॉक्सी टॉकीज स्थित कृष्णा मॉल में ऑफिस खोला था. वह खुद को तांत्रिक बताता था. और समस्याओं से निजात दिलाने का वादा भी करता था. इसी तरह एक छात्रा उसके जाल में फंस गई. यहां सुल्तान ने उससे बात की और पहले 38 हजार रुपये, फिर 15 हजार रुपये और फिर और रुपये की मांग की. तांत्रिक ने 43 हजार रुपए लेते हुए कहा- आधी समस्या हल हो गई. आधी समस्या तो बाकी है, इसके लिए ऊंट की बलि देनी होगी.

ऊँट की बलि के नाम पर पैसा
तांत्रिक ने छात्रा से कहा कि उसे 86 हजार रुपये का ऊंट मिलेगा और बलि देने वाला व्यक्ति 3 हजार रुपये लेगा. यह सुनकर छात्रा को थोड़ा असहज महसूस हुआ. जब उसने पैसे वापस मांगे तो तांत्रिक का मोबाइल बंद हो गया. इस मामले में जब छात्रा ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया तो आरोपी तांत्रिक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत

Trending news