ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी खोलेगी पेट्रोल पंप, इतना सस्ता मिलेगा पेट्रोल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1279485

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी खोलेगी पेट्रोल पंप, इतना सस्ता मिलेगा पेट्रोल

 जीवाजी विश्वविद्यालय शिक्षा देने के साथ अब अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप शुरू करने जा रहा है. इससे यूनिवर्सिटी को काफी फायदा मिलने वाली है.

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी खोलेगी पेट्रोल पंप, इतना सस्ता मिलेगा पेट्रोल

ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय शिक्षा देने के साथ अब अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप शुरू करने जा रहा है. जिसके लिए तेल कंपनियों से प्रस्ताव मंगाया जा रहा है. प्रस्ताव आने के बाद इसे जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में रखा जाएगा और उसके बाद स्वीकृति ली जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो डीजल पेट्रोल बेचने वाली मध्य प्रदेश में जीवाजी यूनिवर्सिटी पहली यूनिवर्सिटी होगी.

दिग्विजय सिंह ने पकड़ा पुलिस अधिकारी का कॉलर! जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हुई जमकर धक्का-मुक्की

दरअसल ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी शिक्षा देने के साथ-साथ पेट्रोल डीजल बेचने की पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय पेट्रोल पंप शुरू कर रहा है और प्रदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए जाने वाला यह पहला पेट्रोल पंप होगा. 

किस पर कितनी होगी बचत :
पेट्रोल : 2 रूपए 90 पैसे
डीजल : 2 रूपए
CNG गैस : 2 रूपए

जीवाजी की आय भी बढ़ेगी
जीवाजी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ सुशील मंडेलिया ने बताया कि जीवाजी विश्वविद्यालय में खुद के वाहनों में हर साल लगभग 1 से 2 करोड़ का पेट्रोल डीजल खर्च होता है. अगर जीवाजी विश्वविद्यालय की जमीन पर पेट्रोल पंप खुलता है, तो जीवाजी विश्वविद्यालय की आय के साथ-साथ आम लोगों को सुविधा का एक बड़ा साधन होगा.

गुना जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष बने बीजेपी के अरविंद धाकड़, मुरैना में भी बीजेपी की जीत

गौरतलब है कि अभी तक पूरे प्रदेश भर में पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोल पंप संचालित हो रहे है, लेकिन प्रदेश में पहली बार जीवाजी विश्वविद्यालय यह है प्रयोग करने जा रही है.

Trending news