IND vs SA ODI: इंडिया के लिए खेलेगा मध्य प्रदेश का तूफानी बल्लेबाज, कोहली का है पसंदीदा खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1377667

IND vs SA ODI: इंडिया के लिए खेलेगा मध्य प्रदेश का तूफानी बल्लेबाज, कोहली का है पसंदीदा खिलाड़ी

IND vs SA ODI rajat patidar in team india: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज मध्य प्रदेश के तूफानी बल्लेबाज रजत पाटीदार का चयन किया गया है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई दी है.

IND vs SA ODI: इंडिया के लिए खेलेगा मध्य प्रदेश का तूफानी बल्लेबाज, कोहली का है पसंदीदा खिलाड़ी

IND vs SA ODI rajat patidar: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के तूफानी बल्लेबाज रजत पाटीदार को रखा गया है. अब उनके चाहने वाले कह रहे हैं की रजत साउथ अफ्रीका के खिलाफ IPL वाली पारी खेलेंगे. दरअसल रजत पाटीदार IPL में शानदार शतक ठोककर महफिल लूट ली थी.

रविवार को BCCI ने टीम इंडिया का वनडे सीरीज के लिए ऐलान किया. इसमें शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर को उकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. टीम में दो नए खिलाड़ियों को टीम में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार जगह दी गई है.

रजत पाटीदार के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट
भारतीय टीम में रजत पाटीदार के चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा 'मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार को भारतीय टीम के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हेतु दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चयनित किए जाने पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

रजत पाटीदार कौन हैं
रजत पाटीदार इंदौर के रहने वाले हैं. उनके पिता मनोहर पाटीदार का महारानी रोड बाजार पर मोटरपंप का कारोबार है. आईपीएल सीजन 2022 में रजत पाटीदार ने 8 मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने शानदार 333 रन बनाए थे. उन्होंने शादार 112 रन ठोककर RCB को जीत दिलाई थी.
- 29 साल के रजत पाटीदार ने लिस्ट ए मैच में अब 1397 रन बनाए हैं
- उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं
- 39 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 1194 रन दर्ज हैं
- इस दौरान रजत ने 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये है टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर

Trending news