Indian Railway ने फिर रद्द की 18 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1353828

Indian Railway ने फिर रद्द की 18 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railway: रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने रद्द कर दिया है. सुधारकार्यों की वजह से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रद्द हुई ट्रेनों की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं. देखिए निरस्त हुई ट्रेनों की लिस्ट. 

Indian Railway ने फिर रद्द की 18 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railway: रायपुर। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ेगी. रेलवे ने आज से 3 अक्टूबर तक रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है..बिलासपुर रूट से जबलपुर की ओर जाने वाली 18 ट्रेनें जबलपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से रद्द की गई है.

पहले भी रद्द हो चुकी हैं ट्रेनें 
बता दें कि इससे पहले भी रेलवे 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर चुका है. नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना के बीच भी नॉन इंटरलॉकिंग काम होने की वजह से ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. वहीं रायपुर के लखौली में भी रेलवे द्वारा काम होने की वजह से कई ट्रेनें रद्द चल रही है. ट्रेनों के लगातार रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

इन ट्रोनों को किया गया रद्द 

  • गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 22868 के निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 सितंबर एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18208 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 सितंबर एवं 27 सितंबर को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को रद्द रहेगी 

यात्रियों को होगी परेशानी 
बता दें कि कल ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि अब आज रेलवे ने एक बार फिर 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि इनमें लंबी दूरी की भी कई ट्रेनें शामिल थी. ऐसे यात्रियों को दूसरे विकल्प चुनने होंगे. ट्रेनों को निरस्त करने की वजह सुधारकार्य बताया जा रहा है.

Trending news