व्यापारियों ने शिकायत में बताया कि पलासिया स्थित कायरो पब में पार्टनरशिप दिलाने के नाम पर उनकी महेंद्र पाल और रिया यादव से मुलाकात हुई थी. महेंद्र और रिया ने सभी व्यापारियों को कायरो पब में पार्टनरशिप दिलाने का झांसा दिया.
Trending Photos
पुष्पेंद्र वैद्य/इंदौरः इंदौर में बंटी-बबली फिल्म की तर्ज पर एक ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक और उसकी प्रेमिका ने मिलकर ऐसा जाल फेंका, जिसमें फंसकर शहर के 5 व्यापारी अपने 2 करोड़ रुपए गंवा बैठे. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेमिका अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
क्या है मामला
मामला इंदौर के भंवरकुआं थाने का है. जहां 5 व्यापारी शिकायत लेकर पहुंचे. व्यापारियों ने शिकायत में बताया कि पलासिया स्थित कायरो पब में पार्टनरशिप दिलाने के नाम पर उनकी महेंद्र पाल और रिया यादव से मुलाकात हुई थी. महेंद्र और रिया ने सभी व्यापारियों को कायरो पब में पार्टनरशिप दिलाने का झांसा दिया और उनसे 2 करोड़ से अधिक की रकम ले ली. आरोप है कि महेंद्र और रिया ने फर्जी एग्रीमेंट और अनुबंध पत्र तैयार कराकर इस फर्जीवाड़े के अंजाम दिया. इस काम में महेंद्र और रिया का साथ एक अन्य लड़की ने भी दिया.
जब व्यापारियों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां उन्होंने महेंद्र और रिया के साथ ही उनकी साथी मेनका गुप्ता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रिया और मेनका की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि बंटी बबली द्वारा ठगी का यह पहला मामला नहीं है. कुछ माह पहले ही पुणे पुलिस ने भी एक ऐसे ही बंटी और बबली को गिरफ्तार किया था, जो अपनी लग्जरी लाइफ से रईसों को झांसा देते थे और इसी झांसे की मदद से उन्होंने पुणे में एक आईटी कंपनी के मालिक से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली थी. आरोपी बंटी बंबली इंदौर के रहने वाले थे और लिव इन में रहते थे. आरोपियों ने पीड़ित से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए लिए और उसे हर महीने 3 लाख रुपए का प्रॉफिट देने का वादा किया लेकिन पैसे लेते ही दोनों ने फोन उठाने बंद कर दिए.