mp news-जबलपुर में एक जिंदा व्यक्ति को उसके भतीजों ने कागजों पर मृत घोषित करा दिया. इसके बाद आरोपियों ने उसकी 14 एकड़ जमीन हड़प ली.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिंदा चाचा को मृत घोषत कर भतीजों ने उसकी 14 एकड़ जमीन अपने नाम करा ली. आरोपियों ने पटवारी की मदद से जिंदा चाचा को कागजों पर मृत घोषित करा लिया. लगभग तीन महीने बाद जब उसकी मौत हुई तो जमीन हड़प ली. 13 साल बाद इस मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने पटवारी सहित पांच आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया
जबलपुर के बैनी पिपरिया गांव में हल्के प्रसाद गौड़ के पास 14 एकड़ जमीन है. मार्च 2012 में उसके चार भतीजों ने पटवारी के साथ मिलकर हल्के प्रसाद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसे मृत बना दिया. मुखतियार सिंह ने पटवारी की मदद से शहपुरा एसडीएम को शपथ पत्र दिया. शपथ पत्र में बताया कि हल्के सिंह अविवाहित है, परिवार में कोई नहीं है इसलिए उनकी जमीन का वारिस हमें बनाया जाए.
पटवारी ने दिया साथ
पटवारी राजेंद्र ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि मुखतियार सिंह और उनके भाई सच बोल रहे हैं. जिसके आधार पर मुखतियार सिंह ने 2016 में नई बही बनवा ली. इसके बाद यह 14 एकड़ जमीन चार हिस्सों में बट गई. मुखतियार सिंह, अठई सिंह, रामप्रसाद और हाकम सिंह के नाम पर चार खेत बन गए. आरोपी बीते 13 साल से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं.
पत्नी के गांव पहु्ंचने पर हुआ खुलासा
जमीन के बंटवारे के लगभग तीन महीने बाद मई 2012 में बीमारी के कारण हल्के की मौत हो गई. पति की मौत के बाद पत्नी शांति बाई अपनी दोनों बेटियों के घर जाकर रहने लगी. नवंबर 2024 में हल्के प्रसाद की पत्नी शांति बाई रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में दोनों बेटियों के साथ गांव पहुंची. यहां उनकी जमीन पर मुखतियार सिंह अपने भाईयों के साथ खेती करता हुआ मिला. जब शांति बाई ने उससे पूछा तो उसने बताया कि काका ने मरने से पहले पूरी जमीन हमारे नाम कर दी.
भतीजों के खिलाफ हुई एफआईआर
गांव के मालगुजार ने शांति बाई और उसकी दोनों बेटियों को पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी. शांति बाई ने एसपी संपत उपाध्याय से शिकायत की. एसपी ने सीएसपी को जांच के आदेश दिए. जांच में मुखतियार और उसेक भाईयों द्वारा फर्जी मृ्त्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन हड़पने के मामले का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़े-सैफ केस में छत्तीसगढ़ से भी एक संदिग्ध से गिरफ्तार, मुंबई से जा रहा था बिलासपुर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!