MP By Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग से पहले सियासी पारा गर्मा गया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर दो दिन बाद वोटिंग होनी है, लेकिन मतदान से पहले प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वोटिंग से पहले बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर ट्रेंड हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि विजयपुर विधानसभा सीट के सभी बॉर्डरों पर हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. वहीं अगर दोनों में किसी भी विधानसभा सीट पर प्रशासन फेल हुआ तो हम कानून हाथ में लेंगे.
जीतू पटवारी बोले-हर स्थिति से निपटने को तैयार
जीतू पटवारी ने कहा 'हमने हर स्थिति से निपटने के लिए कार्यकर्ताओ को ट्रेंड किया है, भाजपा उप चुनाव में प्रशासन का दुरूपयोग करेंगी, जहां कांग्रेस को लगेगा कि प्रशासन असफल हुआ तो फिर हम हाथ में लेंगे कानून, बीजेपी अगर चाहती है कि वह पैसे देकर या डराकर धमकाकर यह चुनाव जीतना चाहती है तो ऐसा नहीं होगा. विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 50 हजार से भी ज्यादा वोट से जीतेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.'
ये भी पढ़ेंः गवर्नर आरिफ मोहम्मद ने किया योगी के बयान का समर्थन, 'बंटोगे तो कटोगे' पर कही ये बात
वहीं विजयपुर विधानसभा सीट की सीमाएं राजस्थान से लगी हुई हैं, ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने यहां कार्यकर्ताओं को तैनात करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी खुद भी श्योपुर जिला मुख्यालय पर रहेंगे. जीतू पटवारी मतदान वाली सुबह राजस्थान के रास्ते श्योपुर के कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से लगातार वोटिंग का अपडेट लेंगे.
विजयपुर में गर्माया है सियासी पारा
बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर सियासी पारा गर्मा गया है. दरअसल, कांग्रेस और बीजेपी यहां लगातार आमने-सामने नजर आ रही है, प्रचार के दौरान भी दोनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग देखी गई है. जबकि अब वोटिंग को लेकर भी सियासी दल आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस फिर पहुंची EC, राजस्थान से जोड़ा कनेक्शन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!