Khargone Bus Accident: खरगोन में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 लोगों की मौत; कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2537750

Khargone Bus Accident: खरगोन में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 लोगों की मौत; कई घायल

Khargone Bus Accident Latest Update: खरगोन में यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं. वहीं, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. 

Khargone Bus Accident: खरगोन में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 लोगों की मौत; कई घायल

Khargone Bus Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन महिला समेत एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं, करीब दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल जेसीबी की मदद से बस को सीध कर दबे हुए मृतक यात्रियों को निकाला जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, निजी यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. बस बडौदा राजमार्ग के सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे पहुंची थी. तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 24 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 

घटना की जानकारी मिलते ही  एएसपी मनोहरसिंह बारिया भी घटना स्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद हैं.

यह दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हुआ. हादसे में बस काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है. जेसीबी मदद से बस के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इस हबादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. भी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. 

इन यात्रियों को आई चोट

ह हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर हुआ है. हादसे के पीछे की वजह टायर फटना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में, दमोह निवासी भारती बाई पति मदन (60), राजी बाई पति हरपाल (60), जय बाई पति इमरान (60), गुलाबरानी पति कर्मचंद (65), भागचंद पिता दुलाराम (58), कला बाई पति मानक (60), छोटी बाई पति चीतू (38), मानकलाल पिता तुलाराम (61) और शील सिंह पिता कल्लू (60) घायल हुए हैं। खरगोन के रहने वालीं गायत्री पति दूलीचंद (60) और पूजा पति नवनीत (30) और को भी चोट आई है.

 

खबर पर अपडेट जारी है... 

Trending news