दशहरा से पहले मालामाल होंगी लाडली बहनें; आज जारी होगी 17वीं किस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2459688

दशहरा से पहले मालामाल होंगी लाडली बहनें; आज जारी होगी 17वीं किस्त

Ladli Behna Kist: मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में योजना की 17वीं किस्त जारी करेगी. इसके तहत हर हितग्राही महिला के खाते में 1250 रुपये भेजे जाएंगे. 

दशहरा से पहले मालामाल होंगी लाडली बहनें; आज जारी होगी 17वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त आज बहनों के खाते में भेजी जाएगी. एमपी सरकार आज इन पैसों को ट्रांसफर करेगी, नवरात्रि पर्व खत्म होने से पहले इसकी पात्रता लिस्ट में शामिल बहनों के खाते में ये राशि भेजी जाएगी. इससे पहले 9 सितंबर को सीएम मोहन यादव ने सागर के बीना से बहनों के खाते में 16वीं किस्त भेजी थी, बता दें कि 17 वीं किस्त इस बार 1.29 करोड़ बहनों के खाते में दमोह जिले के लिए सिंग्रामपुर से भेजी जाएगी. 

आज आएंगे पैसे 
सीएम डा. मोहन यादव आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम से सिंगल क्लिक खाते में 1250 रुपये भेजेंगे. बता दें कि आने वाले दिनों में नवरात्रि अष्टमी भी है औऱ दशहरा का त्योहार भी है. इसे देखते हुए इस बार पहले पैसे भेजे जा रहे हैं, इससे पहले 9 सितंबर को 16वीं किस्त जारी की गई थी. 

पहले आएगी राशि
मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह योजना शुरू की गई थी. योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं. हालांकि, यह किस्त हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है, लेकिन इस बार दशहरा को देखते हुए ये किस्त पहले जारी की जा रही है.

Trending news