LIVE UPDATE: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1243290

LIVE UPDATE: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगी

LIVE UPDATE: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़  समाचार 4 July 2022 हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है. चाय के अलावा लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है?

LIVE UPDATE: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगी
LIVE Blog

LIVE: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़  समाचार 4 July 2022 हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है. चाय के अलावा लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? इसलिए यहां सिर्फ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की दिनभर ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं..... 

04 July 2022
22:31 PM

सीहोर: नसरुल्लागंज के छिदगांव मोजी के पास ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने विजय सिंह यदुवंशी नाम के युवक को गोली मारी है. हमलावरों ने युवक को पीछे से गोली मारी, जो युवक की पीठ पर लगी. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर कर दिया. नसरुल्लागंज पुलिस जांच में जुट गई है. सूत्रों कि मानें तो मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हो सकता है.

20:52 PM

करीब एक साल पूर्व टीकमगढ़ के जतारा थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में हुई हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट का फैसला आ गया. जतारा न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश ने हत्या के मामले में दोषी पाए गए आरोपी हीरा सिंह पायक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी हीरा सिंह पर 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

20:03 PM

RTI आवेदन के निराकरण में अपनी गलती छुपाने के लिए नोटशीट में कांटछाट कर अपने ही सीनियर अधिकारी को फंसाने के मामले में सूचना आयुक्त ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने आयोग की जांच में दोषी पाए गए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

18:51 PM

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज शाम थम गया. इस दौरान सोमवार को बीजेपी पूरे एक्शन में नजर आई. सोमवार को बीजेपी ने सतना के बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए 51 पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

17:55 PM

हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बैठक में हुई चर्चा और निर्णयों के बारे में जानकारी दी.

17:19 PM

बतौर रायपुर कलेक्टर कामकाज संभालने के बाद कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कई फैसले लिए हैं. उन्होंने ज्वाइनिंग के साथ ही कुछ प्राथमिकताएं भी तय की हैं. उन्होंने सप्ताह के सातो दिनों के लिए अपना टाइम टेबल जारी कर दिया है. 2011 बैच के IAS अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के कार्यपद्धती को देख जिले के लोग इंप्रेस हो रहे हैं.

17:10 PM

पन्ना टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक हाथी ने महावत पर हमला कर दिया. इसमें महावत की मौत हो गई. घटना मड़ला रेंज अंतर्गत बधरोड की है. महावत हाथी को जंगल में चराने के लिए गया था. इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया.

 

17:08 PM

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के हाथ से एक नगर सरकार कांग्रेस ने छीन ली है. नगरपालिका परिषद महासमुंद में भाजपा की टिकट से अध्यक्ष बने  प्रकाश चंद्राकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया.

 

14:26 PM

बुलडोजर पर जताया एतराज 
रव‍िवार को कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष  कमलनाथ ने भोपाल मध्‍य व‍िधान सभा में जनता को संबोध‍ित क‍िया. इस मंच से भोपाल मध्‍य के व‍िधायक आर‍िफ मसूद बीजेपी पर जमकर बरसे. कांग्रेस व‍िधायक आर‍िफ मसूद ने कमलनाथ को यंगस्‍टार बताया तो वहीं बुलडोजर पर एतराज जताया. मसूद ने कहा क‍ि मेरी वजह से सीएम श‍िवराज स‍िंह को चाय पर चर्चा करनी पड़ी. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा क‍ि चुनावों में सुपरस्टार एमपी के यंगर कमलनाथ जी ने भोपाल के मध्य से प्रचार शुरू किया है. आगे आरिफ मसूद बोले क‍ि लड़ाई बड़ी है. एक तरफ नफरत फैलाने वाले हैं तो दूसरी तरफ अमन और व विकास वाले हैं. आरिफ मसूद ने फिर भाजपा को चुनौती दी और कहा क‍ि सुन लो भाजपा वालों, तुम में ताकत नहीं क‍ि आरिफ मसूद को हरा दो.

14:25 PM

कांग्रेस में परिवारवाद चलता है
MP निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए 6 जुलाई को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता आखिरी दौर में पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के समर्थन में सभा की. इसके अलावा सिंधिया ने ग्वालियर के विभिन्न वर्गों के साथ मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस में परिवारवाद चलता है लेकिन बीजेपी में एक आम कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता है. ग्वालियर में बीजेपी ने अपने ऐसे ही कार्यकर्ता को उतारा है. बीजेपी नगरी निकाय चुनाव में बहुत आगे चल रही है और प्रदेश के सभी निगम पर बीजेपी का कब्जा होगा.'

13:05 PM

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का बूथ पर फोकस है. यही वजह है कि भाजपा जहां बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलओ के भरोसे है, वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ने बूथ पर ट्रेंड प्रोफेशनल्स की तैनाती की है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि निकाय चुनाव में किस पार्टी की रणनीति सफल होती है.  

12:21 PM

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का कोरबा दौरा कुछ कारणों से निरस्त हो गया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि आज से 7 जुलाई तक था केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कोरबा प्रवास जो अब रद्द हो गया है.

12:20 PM
11:52 AM

शिवपुरी: सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई. ग्राम कोटा में देर रात घर में सो रहे युवक को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. 

11:50 AM

पूर्व सीएम कमलनाथ का रोड शो शुरू. कांग्रेस भोपाल महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के समर्थन में कर रहे हैं प्रचार. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज पूर्व सीएम का भाजपा के गढ़ में मैराथन प्रचार है

11:50 AM

रायपुर: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है. साथ ही रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट और वज्रपात की भी आशंका जातई है.

11:41 AM

हार के डर से सरपंच ने छोड़ा गांव
मध्य प्रदेश में दो चरणों का पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है, वहीं अगले चरण की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसी बीच रतलाम में बीती 01 जुलाई को द्वितीय चरण के चुनाव के दौरान एक सरपंच प्रत्याशी के लापता होने का मामला सामने आया है. यहां एक प्रत्याशी मतदान के बाद हार के डर से इतना घबरा गया कि वह गांव घर में किसी को बिना बताए ही लापता हो गया. पुलिस को सरपंच प्रत्याशी रविवार को राजस्थान के धार्मिक स्थल सांवरियाजी में एक लाज में मिला. पुलिस द्वारा सरपंच प्रत्याशी को परिजनों को सौंप दिया गया है.

11:40 AM

राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा आदेश देते हुए स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार में पशुओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

11:06 AM

नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का आज प्रचार का आखिरी दिन है. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम शिवराज सिंह आज इंदौर तो कमलनाथ भोपाल में प्रचार करेंगे. 

 

11:05 AM

देवास जिले में महिला के पिटाई का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने प्रेमी के घर में मिली तो तो गांव वालों ने बाल खीचकर उसे घर से निकाला और बेरहमी से पिटाई करने लगी. इतना ही नहीं महिला को मारने में गांव वालों के साथ उसका पति भी साथ था. जब महिला को मारने से गांव वालों का मन नहीं भरा तो उसने महिला के पति को कंधे पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाल दिया. बेरहमी तरीके से महिला के पीटने पर किसी ने महिला का बचाव नहीं किया, बल्कि लोग तमाशा देखते रहे.

 

10:17 AM

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगी
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगी. द्रौपदी मुर्मू रायपुर के एक निजी होटल में भाजपा विधायक सांसदों से करेंगी मुलाकात. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही है. बता दें कि राज्य में भाजपा के 14 विधायक 1 राज्यसभा सांसद बहुजन समाज पार्टी के 2 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 3 विधायक हैं. डॉ रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि द्रौपदी मुर्मू का 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरा है वे 11 बजे छत्तीसगढ़ आएंगी और उसके बाद पार्टी के विधायक सांसदों से मुलाकात करेंगी. अपने पक्ष में समर्थन मांगेगी. फिर वे मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगी.

10:16 AM

सांसद को सुनाई खरी खोटी
बैतूल के भाजपा सांसद डीडी ऊइके को एक प्रचार अभियान में असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं के साथ कुटंगा गांव पहुंचे सांसद को लोगों ने घेर लिया और उन पर सवालों की झड़ी लगा दी. इस दौरान सांसद लोगो को समझाते रहे लेकिन लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों के हित में आज तक कोई अच्छा कार्य नहीं किया गया. जयस कार्यकर्ताओं का कहना था कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है, क्षेत्र के आदिवासी युवा बेरोजगार है. हमने आपको वोट दिया है.

10:14 AM

पुरानी पेंशन को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर आरोप
पुरानी पेंशन की राशि लौटने को लेकर सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है. लेकिन केंद्र ने अब तक पत्र का कोई जवाब नहीं दिया है. केंद्र से राज्य का एनपीएस अंशदान नहीं मिलने से पुरानी पेंशन योजना लागू करने में कठिनाई हो सकती है. केंद्र से जवाब नहीं आने पर कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का पुरानी पेंशन का पैसा केंद्र के पास जमा है. राज्य के कर्मचारियों का पैसा केंद्र के पास जमा है. जिसे वापस करने मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. लेकिन केंद्र सरकार अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है. यह केंद्र सरकार का कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया है. प्रदेश के सांसदों से भी मांग करते है. कि राज्य के अंशदान का पैसा दिलाने केंद्र से मांग करे जिससे पुरानी पेंशन योजना को निर्बाध तरीके से लागू किया जा सके.

10:08 AM

सीएम बघेल आज कोरिया जिले के दौरे पर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश व्यापी दौरा लगातार जारी है. सीएम अभी कोरिया जिले के दौरे पर हैं. आज मुख्यमंत्री बैकुंठपुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

10:04 AM

स्टाफ नर्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रायपुर में एक स्टाफ नर्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वो शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं. खुदकुश का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महीने पहले भी इसी मकान में एक प्रेमी जोड़े ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सिविल लाइन थाना के ताजनगर चौकी इलाके का है. 

 

10:01 AM

आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चे घायल
दमोह जिले के कुछ इलाकों में सक्रिय हुए मानसून के बाद अब आसमान से गिर रही आफत भी लोगों की परेशानी बन रही है. जिले के बनवार में आकाशीय बिजली ने तीन बच्चों को घायल कर दिया है. जिन्हें जबेरा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बनवार के सोनी तालाब में नहाने के लिए गांव के तीन बच्चे गए थे कि अचानक बादल गरजे और बरसात शुरू हुई. बच्चे बारिश में तालाब के भीतर मस्ती कर रहे थे कि अचानक आसमान से बिजली गिरी और तालाब के पास बने शिव मंदिर और तालाब में उसने कोहराम मचा दिया. लोगों ने बच्चो को रेस्क्यू किया और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जबेरा के अस्पताल ले जाया गया है जहां इलाज जारी है.

10:01 AM

पुलिसपर पर हमला करने वालों के घर चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश का पालन करते हुए मंदसौर में टीआई पर हमला करने वाले आरोपियों का सहयोग करने वाले संजीत के शेरू मेवाती और गरोठ के बरखेड़ा गंगासा में अन्य सहयोगी के घर पर पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. संजीत में एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी समेत प्रशासन की टीम सुबह संजीत पहुंची और यहां आरोपी शेरू मेवाती के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. वहीं गरोठ पुलिस टीम बरखेड़ा गंगासा पहुंची और आरोपी का सहयोग करने वाले के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया प्रशासन की कार्रवाई अभी लगातार जारी है.

Trending news