MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम साय ने किया अंबिकापुर और बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ, बैतूल के कृषि उपज मंडी में हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2564864

MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम साय ने किया अंबिकापुर और बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ, बैतूल के कृषि उपज मंडी में हंगामा

MP News Live Updates: आज 19 दिसंबर दिन गुरुवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम साय ने किया अंबिकापुर और बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ, बैतूल के कृषि उपज मंडी में हंगामा
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 19 December 2024 LIVE: आज 19 दिसंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज गुना, छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

19 December 2024
17:20 PM

Jagdalpur News
धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जगदलपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया.
कांग्रेस कार्यालय से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के 100 मीटर पहले ही बैरिकेटिंग लगा कर रोक दिया.
इस दौरान पुलिस कर्मियों और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का मुक्की देखने को मिली. 

16:36 PM

Narayanpur News
नारायणपुर में नगरीय निकाय को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू.
नारायणपुर नगर पालिका परिषद के 15 वार्ड के लिए हो रहा आरक्षण सबसे पहले वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित. 

15:29 PM

Agar Malwa News
गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉ आंबेडकर के अपमान का मामला भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला जलाया.
छावनी चौराहे के नजदीक जलाया पुतला.
फायर ब्रिगेड से बुझाई गई पुतले में लगी आग

 

14:04 PM

MP News: सीएम की सभा मे जा रही बस दुघर्टनाग्रस्त

सीएम की सभा में जा रही बस दुघर्टना ग्रस्त हो गई. बस ग्रामीणों को लेकर सटई जा रही थी. देवरा किशनगढ़ मार्ग पर देवरा से 4 किलोमीटर पहले पुलिया के पास हार्वेस्टर ने सामने से टक्कर मार दी. दो सेल्समैन सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बिजावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

14:04 PM

MP News: सीएम की सभा मे जा रही बस दुघर्टनाग्रस्त

सीएम की सभा में जा रही बस दुघर्टना ग्रस्त हो गई. बस ग्रामीणों को लेकर सटई जा रही थी. देवरा किशनगढ़ मार्ग पर देवरा से 4 किलोमीटर पहले पुलिया के पास हार्वेस्टर ने सामने से टक्कर मार दी. दो सेल्समैन सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बिजावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

13:49 PM

Janjgir Champa News
जांजगीर चांपा में अधिवक्ता संघ नवागढ़ बैठे कलेक्ट्रेट के सामने धरना पर. 
नवागढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग को लेकर कर रहे धरना. 
पूर्व में भी कई बार कर चुके हैं धरना और मुख्यमंत्री के नाम से दे चुके हैं ज्ञापन.
सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता संघ बैठे धरना पर. 
मौके पर पुलिस बल और राजस्व की टीम है मौजूद. 

 

12:30 PM

Breaking News: कुएं में गिरे टाइगर की हुई मौत

सिवनी जिले विकासखंड कुरई के अंतर्गत दक्षिण वन मंडल के ग्राम पंचायत रिड्डी के अंतर्गत गांव भीमलटोला के गांव के किनारे कुएं में बाघ के गिर जाने से बाघ की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग के आला अफसर व कुरई थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

12:09 PM

Baitul News: कृषि उपज मंडी में सुबह से फिर हंगामा

मक्का खरीदी और सोयाबीन खरीदी बंद होने से मंडी के अंदर और बाहर अनाज से भरे वाहनों की लंबी कतार लगी है. प्रति क्विंटल मजदूरी दर बढाने की मांग पर हम्माल अड़े हैं. हम्मालों और  मंडी प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बनने से बैतूल के कृषि उपज मंडी में हंगामा देखने को मिला है.

11:29 AM

 

CG News: सीएम साय ने किया फ्लाइट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर और बिलासपुर के फ्लाइट का किया शुभारंभ.. फ्लैग दिखाकर किया रवाना.. पहले फ्लाइट में सांसद और कई विधायक भी अंबिकापुर के लिए हुए रवाना.. अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए बड़ी सौगात..

10:49 AM

Bilaspur News: तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर तार बाहर क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद , मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया. तारबहार क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने गुंडागर्दी करते हुए वहां क्षेत्र में रखे वाहनों में तोड़ फोड़ और तलवार लहराने जैसे कृत्यों को अंजाम दिया था इस मामले से दहशत में आए पीड़ित परिवार ने तारबहार थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच की और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया और इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया.......

10:49 AM

Surajpur News: सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा

गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में र्भवती महिला सहित 5 लोग घायल हैं. जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

09:06 AM

Durg News: जेल प्रहरी की जमकर हुई कुटाई
दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग के सेंट्रल जेल के जेल प्रहरी की कुछ युवकों ने मिलकर जबरदस्त पिटाई कर दी. दरअसल, दिवाकर सिंह पैकरा दुर्ग के सेंट्रल जेल में प्रहरी का कार्य करता है जो कि अपने साथियों के साथ देर रात देसी शराब दुकान गया हुआ था. उसी समय वहीं पर आरोपी रमन यादव भी मौजूद था, जो की पूर्व में केंद्रीय जेल में बंद था और पिछले दिनों ही छूट कर बाहर आया है उसने दिवाकर सिंह पैकरा को पहचान लिया और अपने दोस्तों से कहा कि उसने जेल में बहुत परेशान किया है और बहुत गाली गलौज किया करता था, जिसके बाद रमन यादव और उसके साथियों ने मिलकर दिवाकर सिंह की जमकर कुटाई कर दी.

08:40 AM

MP News: जीरो वेस्ट एयरपोर्ट का तमगा हासिल करेगा इंदौर
देश के सबसे स्वच्छ शहर की खिताब हासिल करने वाला इंदौर जल्द ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है. इंदौर का अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू इंदौर एयरपोर्ट पर रिसायकल प्लांट का लोकार्पण करेंगे.

 

08:04 AM

Bhopal News: इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के कई इलाकों की आज बिजली गुल रहेगी. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक साकेत नगर, 9 ए-बी सेक्टर, अलकापुरी, बीडीए कॉम्पलेक्स एवं आसपास बिजली गुल रहेगी. वहीं. सुबह 10 से 11 बजे तक दीपड़ी, सिग्नेचर एस-9, समरधा टोला, लिबर्टी कॉलोनी, रिधम पार्क कॉलोनी, उत्सव परिसर, बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी एवं आसपास के इलाके बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक झंडा चौक, डेयरी फार्म, बाग-ए-बहार, खानूगांव एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी.

 

07:22 AM

Raipir News: विधानसभा शीतसत्र का तीसरा दिन आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतसत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में वनाधिकार पट्टा और मुआवजे का मुद्दा गूंजेगा. विधायक पुन्नुलाल मोहिले नेशनल हाईवे में मुआवजे का मुद्दा उठाएंगे. विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर में वनाधिकार पट्टे पर ध्यानाकर्षण  लाएंगे. विधानसभा में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति  होगी. वहीं, अनुपूरक बजट पर आज सदन में वित्तमंत्री ओपी चौधरी जवाब देंगे.

07:19 AM

CG News: रायपुर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं का विस्तार

रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने के लिए नई विमान सेवा आज से शुरू हो रही है. उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी संचालित. उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए. नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को आरामदायक और सुविधाजनक  बनाएगी

06:57 AM

MP News: तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव 
सीएम डॉ मोहन यादव आज गुना, छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9:15 पर शाहपुरा थाने के पास अक्षय पत्र कार्यक्रम के अंतर्गत एक करोड़ मेंस प्रदान करेंगे. सुबह 10:15 पर भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:00 गुना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत का 57वा प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन. दोपहर 12:25 पर छतरपुर में किसान सम्मेलन और लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे. दोपहर 3:30 बजे पन्ना में जन कल्याण यात्रा, संत सम्मेलन, लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे. शाम 6:00 खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

06:57 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस आज प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस आज प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन. प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन. प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों में कांग्रेस करेगी पुतला दहन. डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान का करेंगे विरोध.

Trending news