Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में शनिवार को अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज 47 जिलों में लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. वहीं, प्रदेश के तीन जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
Trending Photos
Heavy Rain Alert In Madhya Pradesh: शनिवार को मध्य प्रदेश के 47 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश के रेड अलर्ट समेत ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. भोपाल, सीहोर और हरदा जिले में लगातार तेज बरसात के कारण 3 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
MP में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें- रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले शामिल हैं. इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.
18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के 18 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं. इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है.
22 जिलों में यलो अलर्ट
इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
तीन जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद
मध्य प्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण भोपाल, हरदा और सीहोर में शनिवार को स्कूल-आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की गई है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- MP में मूसलाधार बारिश बनी आफत, नर्मदा-बेतवा में उफान, लबालब डैमों से छोड़ा पानी
मध्य प्रदेश में तेज बारिश
मध्य प्रदेश में करीब 15 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में जलभराव हो गया है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई जिलों में डैम के गेट खोले गए. भोपाल के कोलार डैम के 4 गेट, कलियासोत के 13 गेट, भदभदा डैम के 7 गेट, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9 गेट, अशोकनगर में राजघाट के 8 गेट, जबलपुर में बरगी के 7 गेट, छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट, रायसेन में बारना डैम के 6 गेट और विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक मौमस ऐसा ही रहने वाला है. यानी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, तेज बारिश और कहीं-कहीं खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें निरस्त हैं जबकि कई का रुट बदला गया है.