MP Assembly Election 2023: विंध्य में भाजपा का अभेद्य किला बन गई है ये सीट, क्या अब होगा बदलाव?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1896044

MP Assembly Election 2023: विंध्य में भाजपा का अभेद्य किला बन गई है ये सीट, क्या अब होगा बदलाव?

MP Election: बांधवगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. पिछले कई चुनावों से बीजेपी यहां से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. आइए जानते हैं सीटों का समीकरण.

 

MP Assembly Election 2023: विंध्य में भाजपा का अभेद्य किला बन गई है ये सीट, क्या अब होगा बदलाव?

Bandhavgarh Seat Analysis: बांधवगढ़ विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2018 में भारतीय जनता पार्टी से शिवनारायण सिंह ने कांग्रेस के डॉ. ध्यान सिंह परस्ते को 4 वोटों के मार्जिन से हराया था. बता दें कि बांधवगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. पिछले कई चुनावों से बीजेपी यहां से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. वहीं 2023 की बात करें तो इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

वोटर्स के आंकड़े और जातिगत समीकरण
बांधवगढ़ विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो ये सीट आदिवासी आरक्षित सीट है. वोटर्स के आकड़ों की बात करें तो 2018 के चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 206958 है, जिसमें महिला वोटर्स की संख्या 100494 है और पुरुष वोटरों की संख्या 106461 के करीब है. 2018 में वोटों के शेयर की बात करें तो बांधवगढ़ विधानसभा सीट में बीजेपी- 59158 और कांग्रेस-55255 हासिल की.

बांधवगढ़ विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
बांधवगढ़ विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आती है. ये सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. वर्तमान में बांधवगढ़ के विधायक शिवनारायण सिंह हैं. आगामी चुनाव में भी बीजेपी को यहां से मजबूत माना जा रहा है. 2018 के चुनाव परिणाम के बात करें तो  2018 में बांधवगढ़ में कुल 37 प्रतिशत वोट पड़े और भारतीय जनता पार्टी से शिवनारायण सिंह ने आईएनसी के डॉ. ध्यान सिंह परस्ते को 4 वोटों के मार्जिन से हराया था.  2013 में BJP के ज्ञान सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्यारेलाल बाइगा को हराया था. वहीं 2008 में भी  BJP के ज्ञान सिंह ने जीत हासिल की थी.

Follow the Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va5mGqt3wtazs1GAul1m

यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: इस महिला नेत्री का गढ़ बन गई है ये सीट, जीत की लगा दी है हैट्रिक

 

बांधवगढ़ अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम-
2018-शिवनारायण सिंह (बीजेपी)
2013-ज्ञान सिंह (बीजेपी)
2008-ज्ञान सिंह (बीजेपी)
2003-पुष्पलता लिखीराम कावरे (INC)
1998-तुलेश्वर सिंह (INC)
1993-तुलेश्वर सिंह (INC)
1990-खेलसेई सिंह (INC)
1985-तुलेश्वर (बीजेपी)
1980-चंदन सिंह INC(I)
1977-सहदेव सिंह (JNP)

Trending news