MP News: होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, अब नर्मदापुरम होगा नया नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1548105

MP News: होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, अब नर्मदापुरम होगा नया नाम

होशंगबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया है. बता दें कि स्टेशन के नाम के साथ ही कोड भी बदल दिया गया है. 

MP News: होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, अब नर्मदापुरम होगा नया नाम

प्रमोद शर्मा/भोपालः (ब्रेकिंग)पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल ने हबीबगंज के बाद होशंगाबाद रेलवे स्टेशन (hoshangabad railway station) का नाम बदलकर नर्मदापुरम (narmadapuram) रखा है. बता दें कि होशंगाबाद जिले का पहले ही नर्मदापुरम कर दिया गया था. अब रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है. स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही कोड भी बदल दिया गया है. 

नाम के साथ बदला स्टेशन का कोड
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब यह स्टेशन "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा. स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही स्टेशन कोड भी बदल गया है. नर्मदापुरम स्टेशन का कोड NDPM रहेगा. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम घोषित करने के बाद से ही होशंगाबाद स्टेशन का नाम भी नर्मदापुरम करने की मांग उठ रही थी. जिसके बाद स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है. बता दें कि इसके पहले 2021 में  हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम,अब अमृत उद्यान के नाम से जानेगी दुनिया

Trending news