MP New Chief Minister: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ा सस्पेंस खत्म हो गया है. प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. डॉ मोहन यादव अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
Trending Photos
MP New Chief Minister: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ा सस्पेंस खत्म हो गया है. प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. डॉ मोहन यादव अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मोहन यादव पिछली शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री थे और उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.
राजधानी भोपाल में भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद मोहन यादव ने X (Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया.
मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए सभी का धन्यवाद, ह्रदय से आभार। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी , आदरणीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी एवं पार्टी के समस्त नेताओं,…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 11, 2023
इधर, नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद शिवराज सिंह चौहान कुछ देर बाद ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर मोहन यादव को बधाई दी.
साथी श्री @nstomar जी को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई।
आपका कुशल मार्गदर्शन व अनुभव निश्चय ही प्रदेश के विकास और जनहित के कार्यों को और अधिक गति देगा।
आपको पुनः हृदय से बधाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2023
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी मोहन यादव को बधाई दी
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर श्री मोहन यादव को शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे।@DrMohanYadav51
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 11, 2023