एमपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में पड़े 72% वोट, जानें कहां हुआ कितना मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1256433

एमपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में पड़े 72% वोट, जानें कहां हुआ कितना मतदान

मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आखिरी और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस चरण में पहले चरण के मुकाबाले ज्यादा वोट पड़े हैं. पहले की तुलना में जनता में ज्यादा उत्साह देखने को मिला.

एमपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में पड़े 72% वोट, जानें कहां हुआ कितना मतदान

भोपाल: मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए वोटिंग हुई. शाम 7 बजे तक 72 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें सबसे ज्यादा मतदान 85% नीमच जिले में हुआ. वहीं, सबसे कम मुरैना में 55 फीसदी वोट पड़े. अब दोनों चरणों में हुई वोटिंग के नतीजे 20 जुलाई को आने हैं. प्रत्याशियों के साथ ही जनता भी अब 20 जुलीई के इंतजार में बैठी है.

इस बार पुरुष निकल गए आगे
13 जुलाई 2022, दिन बुधवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में 70.1% महिलाओं ने जबकि 73.9% पुरुषों ने और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निगमों की बात की जाए तो 5 नगर निगम में सबसे ज्यादा रतलाम में 70% वोट डाले गए.

fallback

आखिरी दौर में 70 फीसदी हुआ मतदान
बता दें आखिरी दौर के मतदान के लिए 6 हजार 829 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां कुल 49 लाख 9 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. इसमें 25 लाख 20 हजार 923 पुरूष, 23 लाख 88 हजार 65 महिला और 292 अन्य मतदाता थे. हालांकि इनमें से कुछ 70 फीसदी वोट ही डाले गए.

fallback

अब 20 जुलाई का इंतजार
आखिरी दौर में प्रदेश के 5 नगरपालिक निगम के लिए मतदान हुआ. इसमें कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना शामिल रहे. इन पांच जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने कद्दावर शहरी नेताओं को मैदान में उतारा था. इस कारण आज दिनभर इन्हीं पांच जगहों पर प्रदेश की नजर बनी रही. अब वोटिंग पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत वैलेट बॉक्स में कैद हो गई है. अब सभी को 20 जुलाई के रोज परिणामों का इंतजार है.

LIVE TV

Trending news