Neemuch News: नीमच जिला अस्पताल में एक महिला को हाई ब्लड प्रेशर का हवाला देकर घर वापस भेज दिया गया. महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया था. ज़ी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने लापरवाही की खबर दिखाई. जिसके बाद नीमच कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए.
Trending Photos
Neemuch News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बार फिर ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जिला अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया था. जिला अस्पताल में एक महिला और उसके पति डिलीवरी के लिए पहुंचे थे, लेकिन महिला स्टाफ ने हाई ब्लड प्रेशर का हवाला देकर उन्हें उदयपुर रैफर करने की बात कहते हुए वहां से जाने की हिदायत दे दी थी. जैसे ही दंपत्ति शिशु वार्ड से बाहर निकले, महिला ने अन्य महिलाओं की मदद से सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया था. ज़ी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने जिला अस्पताल में लापरवाही को उजागर करते हुए खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये. इसके बाद एडीएम लक्ष्मी गामड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना और एसडीएम ममता खेड़े ने जिला अस्पताल के शिशु वार्ड का दौरा किया.
Ujjain News: टोल टैक्स वसूलते समय महिला कर्मी की मौत, घटना CCTV में कैद
जानें पूरा मामला?
दरअसल, एक महिला अपने पति के साथ प्रसव के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन महिला स्टाफ ने उच्च रक्तचाप को कारण बताते हुए उसे उदयपुर रैफर करने के लिए अस्पताल से बाहर जाने को कहा. जैसे ही महिला अपने पति के साथ शिशु वार्ड से बाहर निकली तो अन्य महिलाओं की मदद से सड़क पर ही डिलीवरी हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए ज़ी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर प्रमुखता से खबर दिखाई गई. जिसमें बताया गया कि कैसे जिला अस्पताल की लापरवाही उजागर हुई है. खबर दिखाए जाने के बाद नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए. जिसके बाद एडीएम लक्ष्मी गामड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना और एसडीएम ममता खेड़े जिला अस्पताल के शिशु वार्ड पहुंची. जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'
वहीं, लापरवाही की इस पूरी घटना को लेकर एडीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर को निर्देश दिए हैं कि जच्चा-बच्चा दोनों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाए.
रिपोर्ट: प्रीतेश शारदा (नीमच)