MP PCC चीफ कमलनाथ ने गुरु पूर्णिमा (Guru purnima 2023) के मौके पर अपने गुरु का खुलासा किया है. उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के गजब रिएक्शन देखने को मिले. बड़ी संख्या में यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.
गुरु पूर्णिमा के मौके पर MP PCC चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया- गुरु पूर्णिमा का दिन अपने अपने गुरु का सम्मान करने का दिन है. मैंने पवन पुत्र हनुमान जी को अपना गुरु माना है. जिनका कोई गुरु नहीं है, उन सबके गुरु भी हनुमान जी ही हैं. मैं हनुमान जी से गुरु रूप में प्रार्थना करता हूं कि सबका कल्याण हो,सबका शुभ हो, राष्ट्र का, प्रदेश का विकास हो. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
कमलनाथ के ट्वीट पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया- चुनाव आते ही गुरु की याद आने लगती है... हनुमान जी सब देख रहे हैं.
अन्य यूजर ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद उठे हनुमान मुद्दे को लेकर लिखा- कमलनाथ को लग रहा कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी हनुमान जी का मुद्दा उठाकर जीत जाएंगे...
एक यूजर ने कमलनाथ को ट्रोल करते हुए लिखा- आप तो आपके गुरु जी के आराध्य को नहीं मानते तो आप बाबा बजरंगी के भक्त होने के ढकोसला क्यो करते हो?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो गजब ही कर दिया. यूजर ने लिखा- गुरुदेव के आशीर्वाद से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आपको अगले chief minister बनने की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं.
ट्विटर पर एक कमेंट आया- आज नकली हिन्दू बने फिर रहे हैं और कभी इन्हें मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय अपराधी घोषित करने पर भी दर्द हुआ था.
कमलनाथ के एक ट्वीट पर एक यूजर ने सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. यूजर ने लिखा- भाई दिग्गी राजा जी, आप कांग्रेस से दूर ही रहो तो अच्छा है. नहीं तो मुश्किल हो जाएगा कांग्रेस का क्योंकि जब-जब आप बोलते हो कांग्रेस का वोट टूटता है लाखों में.
एक यूजर ने MP PCC चीफ कमलनाथ पर हमला बोलते हुए लिखा- ये तो सचमुच में भक्त बन गया है?
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भगवान हनुमान की एंट्री मध्य प्रदेश पॉलिटिक्स में हो गई थी. साथ ही कांग्रेस ने खुद को हनुमान भक्त पार्टी बताया था. इसके बाद मामला काफी सुर्खियों में रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़