MP Elections 2023: CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कांग्रेस को घेरा, जिस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए. Chunavi Chatbox में पढ़ें यूजर्स के कमेंट-
CM शिवराज की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कांग्रेस को घेरा तो कई यूजर्स ने CM शिवराज पर ही हमला बोल दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CM शिवराज ने लिखा- कांग्रेस को झूठ का सहारा है, लेकिन इस बार झूठे और फर्जी सहारे काम नहीं आयेंगे. इसलिए कांग्रेस को 'जन आक्रोश' झेलना पड़ता है.
मुख्यमंत्री की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- झूठ बोलकर भ्रम फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. करप्शननाथ और मिस्टर बंटाधार कितनी भी साजिशें रच लें, जनता इनके झूठे वादों और भ्रम में फंसने वाली नहीं है. अबकी बार फिर भाजपा सरकार.
इस पोस्ट पर एक कमेंट आया- कमरनाथ और झूठ का पुराना रिश्ता है, फिर चाहे बात हो सिख दंगों की या फिर तथा छिंदवाड़ा मॉडल की.. आने वाले चुनाव में भी जनता कांग्रेस के झूठ और लूट खसोट वाली राजनीति को जोर तमाचा रसीद करेगी और पुनः शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.
इसी पोस्ट पर एक और कमेंट आया- झूठ की दुकान लगा रहे.. दिग्विजय-कमलू फिर ठगने आ रहे..
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- चयनित पटवारियों की आवाज तो आपको सुनाई नहीं दे रही है.
अन्य यूजर ने मुख्यमंत्री शिवराज से नौकरी की मांग करते हुए लिखा- मामा जी नियुक्ति दो प्लीज MP पटवारी.
एक कमेंट आया- पटवारी परीक्षा जांच की आड़ में आपने वन रक्षक भर्ती परीक्षा एवं अन्य भर्तीयों के रिजल्ट भी रोक रखे हैं, जिससे प्रदेश का युवा परेशान है. हमारे इतिहास में एक और मामा का क्रूर शासन उसके भांजे द्वारा समाप्त किया गया था ऐसा ही MP में न हो जाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़