Chunavi Chatbox: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने MP की शिवराज सरकार को 50% की सरकार करार देते हुए एक बार फिर निशाना साधा है. उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. Chunavi chatbox में पढ़ें लोगों ने क्या-क्या कहा-
पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर ट्वीट किया. इस पर कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया तो कई ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया-
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- Mr 50% की सरकार. घोटालों की भरमार. जिस विभाग में जाओ वहां भ्रष्टाचार. इस अत्याचार से सिर्फ कांग्रेस ही दिला सकती है मुक्ति. कांग्रेस सरकार आने पर हर घोटाले की जांच होगी और दोषियों को जेल भेजेंगे.
इस पर एक यूजर ने लिखा- मप्र के युवाओं को न्याय की उम्मीद कांग्रेस से ही हैं.
एक और कमेंट आया- BJP यानि 'भ्रष्ट जनता पार्टी'.
दिग्गी की पोस्ट पर एक ने लिखा- देखा गया है वो तो कोन है घोटालों का सरताज.
एक और कमेंट आया- तो फिर सबसे पहले तो खुद के लिए वारंट निकलवा लो क्योंकि सबसे ज्यादा घोटाले और कांड तो आपने ही करे हैं.
एक यूजर ने लिखा- जो घोटाले की सोचता है वह जेल जाता ही है.
एक और कमेंट आया- घोटालेबाज कमलनाथ मध्यप्रदेश को दलालों का अड्डा बना दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़