PM Kisan: अभी तक नहीं मिले पीएम किसान के पैसे तो जल्दी कर लें ये काम, अभी है आखिरी मौका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1447401

PM Kisan: अभी तक नहीं मिले पीएम किसान के पैसे तो जल्दी कर लें ये काम, अभी है आखिरी मौका

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 12वीं किस्त आ गई है. यदि किसी कारणवश आपके खाते में पीएम किसन की राशि नहीं आई है तो आप यहां दिए गए जानकारी के आधार पर उसकी डिटेल चेक कर पीएम हेल्पलाइन से संपर्क कर अपनी 12वीं किस्त का लाभ ले सकते हैं.

प्रतिकात्मक फोटो

PM Kisan Yojana 12th Installment Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 06 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. यह पैसे किसानों के खाते में चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. किसानों के खाते में अब तक 12वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. लेकिन कुछ पात्रों किसानों की ऐसी भी शिकायत मिली है, जो 12वीं किस्त से वंचित रह गए हैं तो इसके पीछे की वजह ये हो सकती है कि आपने जरुर कुछ न कुछ गलती की है, जिसके वजह से आपकी 12वीं किस्त अटकी है. आइए जानते हैं इन गलतियों को कैसे करें चेक और कैसे करें ठीक जिससे आपके खाते में 12वीं किस्त आ सकती है.

ऐसे चेक करें गलतियां

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइड pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब आप होप पेज पर राइट साइड में "Farmer Corner" विकल्प पर क्लिक करें.
  • इस सेक्शन में आप "Beneficiary Status" वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर में से किसी एक विकल्प को सिलेक्ट करें.
  • पूरा डिटेल डालने के बाद "Get Data पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको आपका पूरा स्टेटस दिख जाएगा.
  • यहां आप अपना आधार नबंर, बैंक अकाउंट इत्यादि जांच लें कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही तो है.

बता दें कि यदि आप पीएम किसान योजना का रिजस्ट्रेशन करते वक्त गलत जानकारी भरी होगी तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची देखना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइड पर जाकर उसमें डिटेल डालकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे लें मदद
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्र किसान हैं. लेकिन आपने रजिस्ट्रेश्न करते वक्त कुछ गलत जानकारी डाली है तो आप इसके ऑफिशियल मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बढ़ते प्रदूषण के बीच अपनी डाइट में शामिल करें ये फल, फेफड़े रहेंगे हेल्दी

Trending news