Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में इस समय रोजाना किसी न किसी मुद्दे पर मामला गरम रहता है. आज नर्मदा पर सदन में तीखी बहस हुई. सरकार ने नर्मदा में गंदगी को लेकर बड़ा फैसला लिया. इस पर पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. सदन में सदस्य और बड़े नेता प्रदेश के कई मुद्दों को उठा रहे हैं. पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोक भी हो रही है. आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्मदा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस पर मामला गरमा गया. आज नर्मदा पर सदन में तीखी बहस हुई. सरकार ने नर्मदा में गंदगी को लेकर बड़ा फैसला लिया. इस पर पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए.
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
नमर्दा में गंदगी रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसे लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आज मध्यप्रदेश के विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर हमने निर्णय लिया है. नर्मदा जी के पूरे मार्ग पर जितने भी अर्बन बॉडी हैं वहां से नर्मदा जी में गंदगी न जाये इसके लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2 साल से पहले कोई भी अर्बन बॉडी से गंदगी नर्मदा में न जाए सदन में ये हमने घोषणा की है. कांग्रेस विधायकों को कैलाश विजयवर्गी ने सलाह दी है कि सदन में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विधायक लखन लखन घनघोरिया ने मां नर्मदा को लेकर कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया जिस पर हमने आपत्ति ली है.
उमंग सिंघार ने साधा निशाना
नर्मदा में गंदगी को लेकर सरकार के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधा है. उमंग सिंघार ने कहा 18 सालों से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. अब तक गंदगी मां नर्मदा में मिल रहा है. बीजेपी धर्म की बात करती है 18 साल में मां नर्मदा के लिए क्या किया.
अन्य मुद्दों पर बोले नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर उमंग सिंघार ने कहा कि पार्टी सभी लोगों से संवाद करती है. जो लोग जा रहे हैं वह किस रूप में जा रहे हैं उनके ऊपर क्या दबाव है बीजेपी का ये वही जानें. बीजेपी धन बल का इस्तेमाल करती है. विधायकों को जिस तरीके से अपहरण कर बड़े प्लेनों में ले जाया गया. कई सरकारें आपने गिरती हुई देखी है. साफ जाहिर है कुछ कहने की जरूरत नहीं है.