mp news-राजगढ़ के ब्यावरा में पत्नी के ससुराल वापस नहीं आने पर पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. युवक ने पत्नी और ससुराल वाले पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पत्नी के ससुराल वापस नहीं आने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. राजगढ़ के ब्यावरा में युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवक के बनाए गए वीडियो में उसने पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं.
वीडियो में युवक ने आत्महत्या करने की वजह बताई.
वीडियो में बताई वजह
वीडियो में युवक ने कहा कि नमस्कार मैं रवि कश्यप, मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं. मैं परेशान हूं, मेरी पत्नी हर 15 दिन में मायके चली जाती थी और वापस आकर परिवार से झगड़ा करती थी. रवि ने आगे कहा कि वह पत्नी को वापस लाने की हर संभव कोशिश करता रहा, लेकिन पत्नी अकेले रहना चाहती थी. वीडियो में रवि ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कदम के लिए पत्नी और उसका परिवार जिम्मेदार है.
'पहले भी की है रिपोर्ट'
वीडियो में रवि ने बताया कि उन्होंने पहले भी मेरी रिपोर्ट की है. मैंने उनसे कई बार बोला है कि अगर आप मुझे ऐसी धमकी दोगे तो मैं बिल्कुल भी नहीं जी पाऊंगा. वह कहते हैं कि यह बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता है मैं आज जा रहा हूं. मैं आज मेरे पत्नी और ससुराल वालों की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं. इसमें मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है. मैं ये आशा करता हूं कि ऊपर वाला मुझे माफ करे.
जांच में जुटी पुलिस
टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर पंचनामा बनाकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए ब्यावरा अस्पताल भेजा था. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को युवक के परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई जाएगी.
यह भी पढे़-खूबसूरती बन गई दुश्मन!, MP की वायरल गर्ल मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, जानें क्या है वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!