Rajyasabha Election 2024 Nomination: राज्यसभा की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीट खाली हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. देखें प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल-
Trending Photos
Rajyasabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए राज्यसभा की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. MP से राज्यसभा की पांचों सीट 2 अप्रैल को खाली हो रही हैं. इनमें से BJP 4 और कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचन करने की स्थिति में है. नामांकन पत्र 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे, जबकि 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जाएंगे. देखें पूरा शेड्यूल-
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया
- 8 फरवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
- 15 फरवरी तक नामांकन पत्र किए जाएंगे स्वीकार
- 20 फरवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं
- आवश्यकता पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान होगा
- सुबह 9बजे से 4 बजे तक होगा मतदान
- शाम 5 बजे से मतदान की होगी गणना
MP की 5 राज्यसभा सीट हो रही खाली
मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटें 2 अप्रैल को खाली हो रही हैं. इन पांच सीटों में से 4 पर BJP धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, कैलाश सोनी और अजय प्रताप सिंह हैं. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस के राजमणि पटेल हैं.
MP की 11 राज्यसभा सीटों में से 8 सीट पर वर्तमान में BJP और तीन पर कांग्रेस है. BJP की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमित्रा वाल्मिकी, कविता पाटीदार, सुमेर सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, कैलाश सोनी और अजय प्रताप सिंह सांसद हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और राजमणि पटेल सांसद हैं.
कैसे तय होता है राज्यसभा सांसदों का फॉर्मूला
MP में कुल 230 विधानसभा सीट हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद BJP के पास 163 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं. चुनाव के लिए तय फार्मूले के मुताबिक 39 विधायक एक सदस्य का चुनाव करेंगे. ऐसे में BJP के 163 विधायक चार सीटें अभी भी मिल जाएगी. वहीं, कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं. ऐसे में उसके एक सीट ही मिल पाएगी.