MP News: मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर चूहे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया.
Trending Photos
Betul News: क्या आपने कभी सुना है कि चूहे ने ट्रेन रुकवा दी हो? शायद नहीं सुना होगा लेकिन एमपी के बैतूल जिले में ऐसा हुआ है. दरअसल बीती रात मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन के कोच बी 7 से अचानक धुआं निकलने लगा और ट्रेन में अलार्म बजने लगे जिससे यात्री डर गए. ट्रेन को घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. तुरंत ही मामले की जानकारी आरपीएफ और एसी मैकेनिकल स्टाफ को दी गई. मौके पर पहुंचे स्टाफ ने कोच में जहां से धुआं निकल रहा था उस जगह की जांच की तो देखा कि एक चूहा जल रहा था. चूहे के जलने से उठे धुएं के कारण कोच में लगे फायर अलार्म बजने लगे.
यह भी पढ़ें: MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
चूहे ने डेढ़ घंटे तक रुकवाई एक्सप्रेस ट्रेन!
बता दें कि बीती रात बैतूल जिले में जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बी7 कोच से अचानक धुआं निकलने लगा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन को तुरंत घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया और मामले की सूचना आरपीएफ और एसी मैकेनिकल स्टाफ को दी गई. जांच में पता चला कि चूहा जलने की वजह से धुआं निकल रहा था जिससे कोच का फायर अलार्म बज गया. स्टाफ ने तुरंत मामले को सुलझाया और ट्रेन को फिर से रवाना किया. हालांकि चूहे की वजह से जोधपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रुकी रही.
यह भी पढ़ें: इंदौरवासियों को आज मिलेगी बड़ी सौगात, सफर होगा आसान, लोग जल्दी पहुंचे ऑफिस
चूहे ने एसी कोच में काटा तार
शाम करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही ट्रेन घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रुकी तभी ट्रेन के एसी कोच बी-7 में एक चूहे ने तार काट दिया. जिससे वह जल गया. फिर कोच से धुआं निकलने लगा. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि "मन्नारगुड़ी से जोधपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था लेकिन इस ट्रेन को घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रोका गया था. इस दौरान ट्रेन के बी-7 कोच से धुआं निकलने लगा. जिससे ट्रेन में अलार्म बज गया जिससे यात्री डर गए. मौके पर आरपीएफ और एसी मैकेनिक पहुंचे. जिस स्थान से धुआं निकल रहा था उसे खोला गया तो वहां एक चूहा जलता हुआ मिला.